इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाएं? 1000 रुपये डेली कैसे कमाएं?

इंस्टाग्राम एक सॉफ्टवेयर है। जो की 90% लोग इसे सोशल मीडिया के रूप में उपयोग करते हैं। उन्हें ये मालूम ही नहीं की इस एप से कमाई भी की जाती है। अब हमें इंस्टाग्राम में रील्स देख के टाइम खराब नहीं करना इसी एप से हमें घर बैठे कमाई करना है। 

कमाई करने के लिए हमें कुछ करना होगा। कहा जाता है की बिना करे कुछ होने वाला नहीं जब तक कर्म नहीं कारेगें तब तक फल कहाँ से मिलेगा। तो हमें खाली नहीं बैठना कुछ काम करना है और इसी एप से कमाई करना है। वो कैसे कारेगे चलिए नीचे डिटेल से जानते हैं। 

इंस्टाग्राम क्या है?

इंस्टाग्राम एक सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म है। जिसके माध्यम से हम रील्स video बनाते हैं और देखते रहते हैं। ये एक सॉफ्टवेयर है। इस सॉफ्टवेयर को मनोरंजन करने के लिए बनाया गया था लोग इसमें मनोरंजन ही करते हैं। 

लेकिन हमें मनोरंजन के रूप में उपयोग नहीं करना हमें एक बिजनिस के रूप में उपयोग करना है और घर बैठे पैसा कमाना है। 

इंस्टाग्राम से कमाई कैसे करें सॉर्ट सारणी 

इंस्टाग्राम से कमाई करने के लिए सबसे पहले सॉर्ट फार्म में जनेगें सारणी के माध्यम से। 

इंस्टाग्राम से कमाई करने की सारणी- 

  इंस्टाग्राम से कमाई करने के तरीके  कमाई करने का माध्यम  कमाई कितना कारेगें  जल्दी कमाई करने के तरीके 

ब्रांड प्रमोसन करके कमाई करना 

दूसरे का प्रोडक्ट अपने इंस्टाग्राम के माध्यम से प्रोमोट करके कमाई करना।  हमें कमीशन प्राप्त होगा वो आपके ब्रांड पर निर्भर करता है आपके पास कितने फ्लॉवर्स हैं उसी के हिसाब से कमीशन मिलता है।  जितना जल्दी हमारे पास फ्लॉवर्स हो जायेगें उतना जल्दी कमाई की जाएगी। 

अफिलिएट मार्केटिंग करने कमाई करना 

दूसरे के प्रोडक्ट का लिंक अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करना और कमीशन के माध्यम से कमाई करना।  जिस कंपनी का लिंक सेन्ड कर रहे उसी के ऊपर डिपेंड करता है की आपको कितना कमाई का हिस्सा देता है।  यदि आपके पास ज्यादा फ्लॉवर हैं और आप के द्वारा भेजे गए लिंक से प्रोडक्ट जल्द सेल हो जाता है तो हमें जल्द कमाई हो जाएगी। 

डिजिटल मार्केटिंग करके कमाई करना 

ऑफलाइन शॉप को ऑनलाइन ले जाना और कमाई करना।  जितना माल सेल कारेगे उतना ज्यादा कमाई की जाएगी।  जितना जल्दी हम अपना फ्लॉवर्स बढ़ाएंगे उतना जल्दी हम अपने प्रोडक्ट को सेल करके कमाई कर पायेगें। 

रील्स और video बना के कमाई करना 

रील्स और video बना के कमाई कर सकते हैं।  कमाई करने के लिए कोई फिक्स हिसाब नहीं रहता वो आपके कार्य पर निर्भर करता है आप किस तरह से कार्य करते हैं कमाई कितना कारेगे।

बेस्ट video बनाइये और ऐड के द्वारा भी कमाई की जाती है, कमाई करने के बहोत सारे तरीके हैं जैसे प्रोमोट करके कमाई करना, प्रोडक्ट सेल करके कमाई करना इत्यादि। 

अपना प्रोडक्ट सेल करके कमाई करना 

हम अपना प्रोडक्ट या दूसरे का प्रोडक्ट अपने इंस्टाग्राम में सेन्ड करके कमाई कर सकते हैं। बस आपके पास जितना फ्लॉवर्स होंगे उतना ज्यादा कमाई की जाएगी।  इसमें भी कमाई करने के लिए कोई फिक्स नहीं है, वो प्रोडक्ट के ऊपर निर्भर करता है हम कितने का प्रोडक्ट सेल करा रहे उसी के हिसाब से हमें कमाई मिलती है।  यदि हमारे पास ज्यादा फ्लॉवर्स हैं तो हम कोई भी कार्य कारेगे तो जल्द कमाई कर पायेगें। 

दूसरे को प्रोमोट करके कमाई करना 

हम अपने इंस्टाग्राम पर दूसरे को प्रोमोट करके कमाई कर सकते हैं। दूसरे को प्रोमोट करने का मतलब हम दूसरे के समान को अपने पेज पर सेन्ड करें और माल सेल करवाएं। दूसरे के माल को बेचवाना प्रोमोट कहलाता है।  कमाई करने के लिए कोई फिक्स नहीं है वो सब प्रोडक्ट के ऊपर निर्भर होता है हम कितने का समान सेल करवा रहे। जितने का माल सेल करवायेगें उतना हमे कमीशन प्राप्त होगा।  जितना जल्दी प्रोमोट किए गए समान को सेल करवायेगें उतनी जल्दी हमें कमाई प्राप्त होगी। मेन अपने पास फ्लॉवर होना चाहिए। 

ऑनलाइन कोचिंग करा के कमाई करना 

ऑनलाइन कोचिंग चाहे तो video के माध्यम से कराएं और अपने इंस्टाग्राम में अपलोड करके कमाई कर सकते हैं। ऐड के द्वारा।  कमाई लगभग 100 रुपये से लेकर 1000000 रुपये तक कर सकते है।  जितना जल्दी हम ग्राहक जोड़ लेंगे उतनी जल्दी कमाई कर पाएंगे। ग्राहक का मतलब फ्लॉवर। 

इंस्टाग्राम के जरिए यूट्यूब, ब्लॉगिंग से कमाई करना

हम अपने लिखे पोस्ट को या बनाए video को इंस्टाग्राम पर सेन्ड करके कमाई करना।  कमाई लगभग वो अपने video के एण्ड पोस्ट के बिव पर निर्भर करता है। जैसे 1000 विव पर 1 डॉलर कमाई, इससे ऊपर नीचे भी हो सकता है कोई फिक्स नहीं बात सकता।  जितनी जल्दी विव आने लगेगा उतनी जल्दी इनकम आना शुरू हो जाएगा। 

Instagram अकाउंट मैनेजमेंट करके कमाई करना 

हम अपने इंस्टाग्राम के द्वारा दूसरे के खाता को मैनेज करके कमाई कर सकते हैं। क्योंकि कुछ लोगों को समय नहीं है खाता मैनेज करने के लिए तो वो काम हम कर सकते हैं और एक अच्छी कमाई घर बैठे कर सकते हैं। 

वो आपके पार्टनर पर निर्भर करता है की वो आपको काम का कितना पैसा देता है।    हम जितनी जल्दी दूसरे का खाता मैनेज कर देंगें और एक से ज्यादा खाता मैनेज करके जल्द कमाई कर सकते हैं। 

इंस्टाग्राम से कमाई कितने दिन में शुरू कर देते हैं?

जिस तरीके से हम मेहनत कारेगे यानि की video बनायेगें और फॉलो बढ़ाएंगे उसी तरीके से हम कमाई करना शुरू कारेगे। जैसे की हम लेट video अपलोड करेगे और अच्छा कार्य या मेहनत नहीं कारेगे तो हमारी कमाई लेट आएगी सालों साल का टाइम खराब होता है यदि हम ज्यादा मेहनत कर रहें तो जल्द कमाई करना शुरू कर देंगे। यानि की जिस तरीके से कार्य उसी टाइम में पैसा। कहा जाता है न जैसे करनी वैसे भरनी। 

इंस्टाग्राम से कमाई करने के तरीके कितने हैं?

यदि हम इंस्टाग्राम से कमाई करने के तरीके के बारे में बात करें तो तरीके 20+हैं। मेन मैटर करता है की हम किस तरीके से कमाई कर प रहे। कमाई करने के तरीके जैसे- रील्स बना कर, प्रोडक्ट प्रोमोशन करके, दूसरे का समान सेल करके, डिजिटल मार्केटिंग करके, नेटवर्क मार्केटिंग करके, इसी तरह के बहोत तरीके हैं मेरा मानिए आप अपने video पर ऐड लगा के कमाई करिए ये सबसे सरल और बेस्ट तरीका है, यदि आप स्टार्ट कर रहें तब के लिए है यदि आप को ज्यादा ज्ञान है तो आप कोई भी तरीके अपना के कमाई कर सकते हैं वो आपके ऊपर निर्भर कर रहा। 

क्या हम दूसरे के प्रोडक्ट अपने पेज पर सेन्ड करें तो कमाई कर सकते हैं?

जी हाँ बिल्कुल आप दूसरे के प्रोडक्ट का लिंक अपने इंस्टाग्राम पर सेन्ड करके कमाई कर सकते हैं। भेजे गए लिंक से जब कोई भी माल खरीदेगा तब हमें हमारी कंपनी हमें कमीशन देती है। कमाई कितना देती है कोई फिक्स नहीं है वो कंपनी के ऊपर है। हम किस तरह का समान सेल करवा रहे कितने रुपये का है वो सब कुछ देख के हमें पैसा देती है। 

इंस्टाग्राम से कमाई करने के तरीके कौन-कौन हैं?

इंस्टाग्राम से कमाई करने के तरीके निम्न हैं- 

हम ऊपर सॉर्ट में जाने हैं लेकिन अब हम लॉंग तरीके से जनेगे की कमाई कितने तरीके से करना है और कैसे कर पायेगें सब कुछ डिटेल से समझते हैं- 

ब्रांड प्रोमोशन करके इंस्टाग्राम से कमाई कैसे करें?

  1. हम किसी दूसरे के प्रोडक्ट को अपने इंस्टाग्राम के द्वारा किसी भी मैथड़ से बता के प्रचार करके उसका समान सेल करके कमाई कर सकते है। 
  2. अपने इंस्टाग्राम में दूसरे कंपनी का लिंक के सेन्ड कारेगें। 
  3. फिर जब उसका समान बिक जाता है तब हमें कमीशन देता है। 
  4. 200 से 500 के बीच मान के चलिए इससे कम ज्यादा हो सकता है। 

अफिलिएट मार्केटिंग करके इंस्टाग्राम से कमाई कैसे करें?

  1. सबसे पहले हमे अपने इंस्टाग्राम में जाना होगा। 
  2. इसके बाद किसी दूसरे का लिंक अपने इंस्टाग्राम पर सेन्ड करना होगा। 
  3. हमारे भेजे गए लिंक से समान सेल हो जाएगा तब हमें कमीशन के रूप में कमाई मिलती है। 
  4. 100 से 1000 के बीच।  

डिजिटल मार्केटिंग करके इंस्टाग्राम से कमाई कैसे करें?

तरीके निम्न हैं- 

  1. अपनी शॉप को ऑफलाइन से ऑनलाइन लेजाकर कमाई करना। 
  2. इंस्टाग्राम में अपनी शॉप के प्रॉडएक्ट का लिंक बना के लिंक को सेन्ड करके कमाई कर सकते हैं। 
  3. हमें ऑफलाइन से ज्यादा कमाई ऑनलाइन व्यापार में है। 
  4. हम ऑफलाइन में यदि 10 रुपये कमाई कर रहे तो वही ऑनलाइन में 12 रुपये कमाई कारेगें क्योंकि ऑनलाइन में मोलभाव नहीं होता है। 

कोचिंग के माध्यम से इंस्टाग्राम से कमाई कैसे करें?

स्टेप- 

  1. सबसे पहले हमें video बनाना है या लाइव जाना होगा। 
  2. इसके बाद ब्रांड प्रोमोसन करके कमाई करें या ऐड के द्वारा कमाई करे या दूसरे के समान के लिंक सेन्ड करके कमाई करने के तरीके काफी हैं। 
  3. कमाई हमें 100 से 1000 के बीच प्रोमोसन में होती है ऐड में कोई फिक्स नहीं है। 

ज्यादा कमाई करने की टिप्स 

  1. एक बेस्ट video रील्स पर कार्य करें। 
  2. फ्लॉवर्स बढ़ाएं। 
  3. डेली 1-2 video पब्लिश करें। 
  4. 30 दिन के अंदर ही डिजिटल मार्केटिंग करें। 
  5. इस तरीके से जल्द कमाई की जा सकती है। 

FAQs -अक्सर गूगल में खोजे जाने वाले सवाल के जवाब 

  • क्या instagram से पैसा कमाया जाता है?

जी हाँ हम इंस्टाग्राम से कमाई कर सकते हैं जैसे ब्रांड को प्रोमोट करके ऐड लगाके, डिजिटल मार्केटिंग करके, इत्यादि तरीके से कमाई की जाती है। 

  • इंस्टाग्राम से कितना पैसा कमाया जाता है?

इंस्टाग्राम से कमाई करने के लिए फिक्स नहीं है हम अपने कार्य के हिसाब से कमाई कर सकते हैं। 

  • इंस्टाग्राम  पैसा कहाँ से मिलता है?

इंस्टाग्राम से हमें ऐड के द्वारा और दूसरी कंपनी के द्वारा प्राप्त होता है जिसका हम समान सेल करवाते हैं वही हमे कमीशन देता है। 

  • क्या हम रील्स से पैसा कमा सकते हैं?

जी हाँ हम इंस्टाग्राम में रील्स बना कर पैसा कमा सकते हैं। पैसा कमाने के तरीके जब हमारे बनाए गए रील्स के द्वारा फ्लॉवर्स जुड़ जाते हैं तब हम ब्रांड प्रोमोट करके पैसा कमा सकते हैं। और भी तरीके हैं। 

  • क्या इंस्टाग्राम हमें सचमुच पैसा देता है?

जी हाँ इंस्टाग्राम हमें सचमुच पैसा देता है, पैसा लेने ले लिए वो तरीका आपके पास होना जरूरी है की आप किस तरीके से ले सकते हैं। 

पूरे लेख का निचोड़ 

आज हमने इस लेख पर instagram से पैसा कमाना सीखा हूँ। जो भी तरीके बताए गए हैं वो सभी श्योर हैं बाँकी कमाई करना आपके ऊपर डिपेंड करता है की आप किस तरीके से कमाई कर सकते हैं। 

इस लेख का कहना है की आप भी इंस्टाग्राम में टाइम खराब न करो सीधे सीखो और कमाई करना शुरू करो। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *