बढ़ती हुई तकनीकी के साथ-साथ फोनपे सॉफ्टवेयर आया। फोन पे एक प्रकार का सॉफ्टवेयर है, जिसका उपयोग करके हम मनी सेन्ड एण्ड रिसीब करना ही जानते हैं, लेकिन इस लेख के माध्यम से हम जनेगे की फोन पे एप से कमाई कैसे करना है।

कमाई करने के लिए हमारे पास बहोत सारे तरीके हैं जैसे फ्रेंड को रेफर करके, और मार्केटिंग, इत्यादि।
सबसे पहले फोन पे के बारे में समझे गे फोन पे क्या है? और कैसे कार्य करता है, phonpe से संबंधित सभी जानकारी जनेगे।
Phonepe का इतिहास? |
phonepe की स्थापना दिसंबर 2015 में हुई थी। फोनपे एक UPI (Unified Payments Interface) मैथेड़ है। 2016 में पहला upi (Unified Payments Interface) ट्रांजेकसन किया गया था। फोन पे के फाउंडर sameer nigam, rahul chari, burzin engineer हैं। भारत में धीरे-धीरे तेजी गति से विकास हो गया है।
Phonepe क्या है? |
phonepe एक तरह का सॉफ्टवेयर है। इस एप का उपयोग करके हम किसी भी पर्सन को पैसा भेज सकते हैं या मगा सकते हैं। जब से यह एप आया है हम सभी को ऑनलाइन लेन-देन करने में आसानी हो गई है। साथ-साथ फोनपे के माध्यम से हम ऑनलाइन काफी सारे कार्य करने लगे है। जैसे किसी भी तरह का रिचार्ज, बिजली बिल जमा करना इत्यादि कार्य हम अपने फोन पे के जरिए घर बैठे कर लेते हैं।
Phonepe कैसे कार्य करता है? |
phonepe UPI (Unified Payments Interface) मैथड़ से लेन-देन करने का कार्य करता है। जैसे मान के चलिए हमें किसी भी व्यक्ति को 10 रुपये पैसा भेजना है, तो हमारे पास पैसा भेजने के कुछ ऑपसन है जैसे मोबाइल नंबर या फिर upi किसी भी माध्यम से पैसा सेन्ड कर सकते हैं। यही सेम तरीका है पैसा रिसीव करने का।
Phonepe कौन-कौन से कार्य करता है? |
इस एप के माध्यम से हम लेन-देन करने का कार्य करते ही हैं साथ ही साथ फोन रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, वाहन फास्ट टैग रिचार्ज, ऑनलाइन शॉपिंग, मार्केटिंग, इत्यादि तरह के कार्य करके की सुविधा हमारे फोन पे के एप में उपलब्ध है।
इस समय पर फोन पे सबसे सुपर माना जाता है और इसके उपयोगकर्ता भी दिन प्रति दिन बढ़ते जा रहे हैं।
फोनपे एप का उदाहरण? |
फोनपे एप साधारण भाषा में समझा जाए इस एप को लेन-देन करने के लिए बनाया गया था। लेकिन बढ़ती हुई तकनीकी के साथ-साथ इस एप में फीचर्स बढ़ते गए हमें काम करने में और भी सरलता हो गया।
फोन का तात्पर्य मोबाइल है पे का तात्पर्य लेनदेन करना इन्ही दोनों को जोड़कर phonepe के नाम से जाना जाता है।
Phonepe app से पैसा कैसे कमाएं? |
- Refer and earn (दोस्तों को रेफर करें पैसा कमाएं)
- Insurance (किसी भी प्रकार का इंसुरेन्स करके पैसा कमाएं)
- Mutual Fund (mutual फंड इन्वेस्ट करके फोन पे से कमाएं)
- Digital gold (डिजिटल रूप से गोल्ड में इन्वेस्ट करना)
- Daily Save money digital gold (रोजाना पैसा सेव करना)
- Monthly saving money gold SIP (महीने में गोल्ड के ऊपर पैसा SIP के रूप में कमाई करना)
- Mobile recharge (मोबाइल रिचार्ज करके पैसा कमाना)
- Fast tag recharge (फास्ट टैग रिचार्ज करके फोन पे से पैसा कमाना)
- Electricity Bill (बिजली का बिल भूकतान करके पैसा कमाना)
- Loan repayment (किसी भी तरह के लोन जमा करके पैसा )
- Book cylinder (सिलेंडर बुक करके कमाई करना)
- Credit card bill (क्रेडिट कार्ड बिल जमा करके)
- DTH recharge (डीटीएच रिचार्ज करके फोनपे से कमाई करना)
- Online deal (ऑनलाइन लेन-देन करके फोन पे कमाई करना)
- Refer and earn (दोस्तों को रेफर करें और पैसा कमाएं) – दोस्तों को अपने phonepe के जरिए लिंक रेफर यानि की शेयर करके 100 से 500 तक कमाई कर सकते हैं। कमाई कैसे की जाती है जैसे की हम अपने दोस्तों को अपने फोन पे में Refer and earn रेफर किया और अपना दोस्त उसी लिंक से फोनपे को डाउनलोड किया और अपना मोबाइल नंबर एंटर करके आगे बढ़ा सेटअप किया जैसे ही पहला पेमेंट किसी को किया हमारे में रिवार्ड तत्काल या जाएगा। इसी तरह रेफर करके हम कमाई कर सकते हैं। वो आपके phonepe के ऊपर डिपेंड करता है, कितना शो कर रहा है, कोई फिक्स नहीं होता किसी-किसी में 100 तो किसी में 200 तो किसी में 500 भी देता है।
- Insurance (किसी भी प्रकार का इंसुरेन्स करके पैसा कमाएं) – किसी तरह Insurance करके कॉमिशन कमाया जा सकता है वाहन इत्यादि। जिस कंपनी से हम Insurance कारेगे कुछ परसेंट कमीशन वो देगी, या जिस व्यक्ति का हम कार्य कर रहे वो भी हमें कुछ कॉमिशन देगा ऐसे ही कमाई की जाती है।
- Mutual Fund (mutual फंड इन्वेस्ट करके फोन पे से कमाएं)- हम अपने फोनपे के जरिए किसी भी कंपनी में निवेश करके या किसी तरह से निवेश करके एक छोटी रकम इन्वेस्ट करके बड़ी रकम कमा सकते हैं वो भी अपने phonepe से।
- Digital gold (डिजिटल रूप से गोल्ड में इन्वेस्ट करना) – फोनपे के जरिए गोल्ड में इन्वेस्ट करके डिजिटल रूप से कमाई कर सकते हैं, चाहे तो हम डेली को इन्वेस्ट करें या फिर महीने का sip करके, या फिर गोल्ड खरीद सकते हैं, किसी भी रूप से हम अपने फोन पे के जरिए गोल्ड से संबंधित कमाई कर सकते हैं।
- Mobile recharge (मोबाइल रिचार्ज करके पैसा कमाना) – हम अपने फोन पर के माध्यम से किसी भी व्यक्ति का मोबाइल रिचार्ज करकेआसानी से कुछ परसेंट की कमाई कर सकते हैं, मान के चलिए हम किसी भी व्यक्ति का मोबाइल रिचार्ज किया 299 का उसमें से हमें₹1 तो प्राप्त हुआ ही बट उसे कस्टमर से हम ₹5 एक्स्ट्रा ले लेंगे, तो हमें ₹6 प्राप्त होगा अब हमारे फोनपे से ₹299 का रिचार्ज किया तो उसमें 302 रुपए अपना अमाउंट काटता है फिर भी ₹4 अपने को इनकम प्राप्त होती है।
- Fast tag recharge (फास्ट टैग रिचार्ज करके फोन पे से पैसा कमाना) – हम अपने फोन पर के माध्यम से वाहन का फास्ट टैग रिचार्ज आसानी से कर सकते हैं यदि मान के चलिए हम किसी दूसरे व्यक्ति के गाड़ी का फास्ट टैग रिचार्ज किया तो उसे बंदे से हम कुछ पर्सेंट कमीशन आसानी से ले सकते हैं।इसी प्रकार अपने फोन पर के माध्यम से हम घर बैठे या अपनी शॉप में बैठकर आसानी से कमाई कर सकते हैं।
- Electricity Bill (बिजली का बिल भुकतान करके पैसा कमाना) –हम अपने फोनपे के माध्यम से बिजली का बिल या इलेक्ट्रिसिटी बिलआसानी से जमा कर सकते हैं मान के चलिए हमअपना बिल जमा किए तो उसमें कुछ भी नहीं मिला लेकिन, वही बिल हम अपने ग्राहक का जमा कर रहे तो हमें ग्राहक के द्वारा कुछ परसेंट कमाई प्राप्त होती है, इसी प्रकार हम फोन पे से कमाई कर सकते हैं।
- Loan repayment (किसी भी तरह के लोन जमा करके पैसा ) –फोन पे के माध्यम से हम किसी भी प्रकार का लोन पेमेंट कर सकते हैं किसी ग्राहक का किया तो उसमें हमें कुछ परसेंट ग्राहक के द्वारा आय प्राप्त हो जाती है।
- Book cylinder (सिलेंडर बुक करके कमाई करना) –फोन पर के जरिए सिलेंडर बुकिंग करके कमाई कर सकते हैं हमें कुछ परसेंट छूट मिल जाती है या फिर अपने ग्राहक से कुछ परसेंट ले लेते हैं।
- online लेनदेन करके – ऑनलाइन लेनदेन करके फोन पे के जरिए कमाई कर सकते हैं जैसे किसी भी ग्राहक का पैसा 10000 डाला तो ग्राहक से आप 100 रुपये आसानी से ले सकते हैं।
FAQs अक्सर पूछें जाने वाले सवाल
- फोनपे क्या है?
फोनपे एक ऑनलाइन लेन-देन सॉफ्टवेयर है।
- क्या हम फोनपे से कमाई कर सकते हैं?
जी हैं हम अपने फोनपे से कमाई कर सकते हैं।
- फोनपे से कितनी कमाई की जा सकती है?
फोन पे के जरिए हम कितना कमा सकते हैं वो अपने ऊपर डिपेंड करता है।
आज आपने क्या सीखा?
आज हम फोनपे से पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी सिख phonepe से पैसा कमाने के बहोत तरीके हैं वो अपने खुद के ऊपर निर्भर करता है की हम कितने तरीके से पैसा कमा सकते हैं और कैसे कमा सकते हैं।
जो भी तरीके पैसा कमाने के लिए हमने सीखा वो सभी सही हैं लेकिन आपके ऊपर मैटर करता है किस तरीके से कमा रहे।