online paise kaise kamaye students? स्टूडेंट ऑनलाइन पैसा कैसे कमाएं?5000 रोजाना

आज के समय में जितना ज्यादा तकनीकी बढ़ रही है उतना ज्यादा ऑनलाइन कमाई करना सरल हो गया अब हमारे स्टूडेंट भटकने की कोई जरूरत नहीं हैं हम आपको ऑनलाइन कमाई करने के सरल और सहेज तरीके बताएंगे। 

जिस डिवाइस से आप लेख रीड कर रहे हैं उसी डिवाइस से हमें कमाई करना है ज्यादा कुछ नहीं ना तो हमें बड़ा मोबाइल लेना है न ही हमें लैपटॉप लेना है जो हमारे पास है वही ऑनलाइन कमाई करने के लिए बहुत है। 

 

हम आपको कमाई करने के बहोत तरीके बताएंगे उनमें से कुछ तरीके में थोड़ा स इन्वेस्ट करना है और कुछ तरीके में एक रुपये भी खर्च नहीं करना वो आपके ऊपर डिपेंड करेगा की कौन से तरीके से कमाई करना चहेगे। 

चलिए सभी तरीके सरल भाषा में जानते हैं।  

ऑनलाइन पैसा कमाई करने की सारणी 

ऑनलाइन पैसा कमाने के तरीके सॉर्ट में सारणी के माध्यम से जानते हैं- 

  कमाई करने के तरीके  इन्वेस्ट कितना करना है  कमाई कितना कारेगें  कमाई कितने दिन में होने लगेगी  जल्दी कमाई करने के तरीके 

ब्लॉगिंग 

ब्लॉगिंग फ्री में होती है और पैड भी होती है।  कमाई करने को कोई फिक्स नहीं है इसमे लोग लाखों रुपये कमाई करते हैं इससे ज्यादा भी कमाई की जाती है।  कमाई करने के लिए कोई फिक्स टाइम नहीं है ये आपके ऊपर डिपेंड करता है किस तरीके से कार्य करते है।  एक बेस्ट आर्टिकल लिखो गूगल में सर्च करो किस तरह लोगों ने लिखे हैं उनसे बेहतर कार्य करो जितना जल्दी लेख रैंक करेगा उतनी जल्दी कमाई की जाएगी। 
2         

यूट्यूब 

इन्वेस्ट एक रुपये भी नहीं करना फ्री में video बनाओ और अपलोड करो।  इसमें भी कोई फिक्स नहीं वो हमारे ऊपर डिपेंड करता है।  कमाई करने के लिए कोई फिक्स टाइम नहीं 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे वाच टाइम पूरा होने के बाद कमाई की जाएगी लॉंग video में और सॉर्ट का अलग सिस्टम है नीचे डिटेल से जनेगे।  जल्दी कमाई करने के लिए एक बेस्ट video पर कार्य करना होगा जो की यूट्यूब में रैंक करे। 

ऑनलाइन कोचिंग 

बच्चों को ऑनलाइन कोचिंग करा कर कमाई करना वो भी घर बैठे।  यदि हम यूट्यूब में video अपलोड करके पढ़ाई करा रहे तो इसमें भी कमाई करने को कोई फिक्स नहीं है यदि ऑफलाइन पढ़ा रहे तो इसमें इंसान फिक्स करके कोचिंग कराता है।  ऑनलाइन पढ़ाई कराने से चैनल मोनेटाइज करना होगा फिर कमाई की जाएगी और ऑफलाइन में जल्द ही।  जल्दी कमाई करने के लिए बेस्ट टीचर बनाना होगा, तभी स्टूडेंड़ जुड़े गे और जल्द से जल्द कमाई की जाएगी। 

डिजिटल मार्केटिंग 

इसमें इन्वेस्ट करके कमाई कर सकते हैं और बिना इन्वेस्टमेंट किए भी कमाई कर सकते हैं दूसरे का प्रोडक्ट सेल करके कमाई करना।  इसमें हमें कमीशन मिलता है। यदि हम दूसरे का प्रोडक्ट सेल कारेगें तो कमीशन मिलेगा यदि अपना समान सेल कारेगे तो समान का पैसा भी मिलेगा।  जिस तरीके से हम कार्य कारेगे उसी तरीके से हमें कमाई होगी उतना ही समय लगेगा वो अपने कार्य पर निर्भर करता है।  यदि हम बेस्ट कार्य करते हैं तो हमारी कमाई भी जल्दी होने लगेगी। 

Eबुक 

इन्वेस्ट नहीं करना चाहे तो आप ब्लॉगर में बुक लिख कर कमाई कर सकते हैं या फिर पेड सेल कर सकते हैं वो आपकी मर्जी आपके ऊपर डिपेंड करता है।  भाई इसमें भी कमाई करने के लिए कोई सीमा नहीं वो आपके ऊपर तय करता है कितना कमाई कर सकते हो।  आप बुक रेडी करिए और पैसा कमाइए चाहे तो आप ads के थ्रू कमाइए या फिर सेल करके कमाइए।  यदि हम एक बेस्ट बुक तैयार करते हैं जो लोगों को पढ़ने और समझने में सरल हो इस तरह की किताबें जल्द से जल्द ऑनलाइन सेल हो जाती हैं यानि की लोगों को पसंद आती है जल्द ही सेलिंग होने लगती है। 

नेटवर्क मार्केटिंग 

कोई भी पैसा इन्वेस्ट नहीं करना।  इस तरीके से कमाई करने में कोई लिमिट नहीं लगी है जितना आप लोगों का नेटवर्क तैयार कारेगे और माल सेल कारेगें उतनी कमाई की जाएगी।  जितनी जल्दी हमारा नेटवर्क तैयार हो जाएगा हम अपना समान या दूसरे का समान सेल कारेगें उतनी ही जल्दी कमाई होना शुरू हो जाएगी।  जल्दी कमाई करने के लिए जल्दी हमें एक बड़ा नेटवर्क जोड़ना होगा कमाई आना शुरू। 

एप बना कर 

इस तरीके से कमाई करने के लिए हमें कोई इन्वेस्ट नहीं करना बस हमें कोडिंग आना जरूरी है। यदि कोडिंग नहीं आएगी तो कमाई असंभव है।  हम एप तैयार करके एक अच्छा स कमाई कर सकते हैं एडसेंस के द्वारा भी कमाई की जाती है।  जल्दी कमाई करने के लिए हमें जल्द एप को रेडी करना होगा और ऐड लगाना होगा कमाई शुरू हो जाएगी।  बेस्ट एप जल्द मोनेटाइज बेस्ट इनकम। 

ट्रेडिंग करके 

ये  थोड़ा सा रिसकी है इसमें इन्वेस्ट किया जाता है फिर कमाई की जाती है।  ओ भाई इसमें कमाई करने को मत पूछिए इसमे तो 5 मिनट में करोड़ों का गेम हो जाता है।  इसमे आप चाहे तो 1 साल के लिए इन्वेस्ट करो तो एक साल में कमाई की जाएगी या चाहो तो इंसटेंट कमाई करो वो आपके ऊपर है।  तुरंत पैसा लगाओ और तुरंत 5 मिनट में इनकम करो या फिर लॉस में जाओ दो में से एक होना है। 

फेसबुक 

एक रुपये खर्च नहीं करना फ्री में कमाओ।  फेसबुक से ऐड के द्वारा कमाई करना, नेटवर्क मार्केटिंग करके कमाई करना बात रही कमाई कितना कारेगें तो कमाई करने के लिए कोई भी फिक्स हिसाब  किताब नहीं है।  यदि आप फेसबुक पर अच्छा कार्य कर रहे जैसे सुंदर video सेन्ड कर रहे तो इस तरह में जल्द कमाई करना प्रारंभ कर दोगे।  जल्द कमाई करने के लिए बेस्ट video या फिर नेटवर्क पर ध्यान देना होगा नेटवर्क यानि लोगों का ग्रुप बनाओ और उन्ही को अपना प्रोडक्ट सेल करो या फिर ऐड से कमाई करो वो आपके ऊपर है। 
10 

इंस्टाग्राम 

इसमें से कमाई करने के लिए खर्च करने की कोई जरूरत नहीं है।  लोगों ने इंस्टाग्राम से लाखों रुपये महीने की कमाई कर रहे हैं। बाँकी बात रही कमाई करने की तो वो आप के ऊपर निर्भर करता है की आप कितना कमा सकते हो।  इंस्टाग्राम से कमाई कुछ लोग तो 1 महीने में ही करने लगते हैं और कुछ लोग कभी नहीं कर पाते हैं क्योंकि वो इंस्टाग्राम में रील्स video देखते रहते हैं।  जल्दी कमाई करने के लिए बेस्ट video पर ध्यान देना होगा। 

 

ऑनलाइन पैसा कमाने के तरीके 

ऑनलाइन पैसा कमाने के तरीके निम्न हैं- 

ऑनलाइन पैसा कमाई करने के तरीके सॉर्ट फार्म में देख लिए हैं अब हम लॉंग फार्म में डिटेल से समझेगे चलिए जानते हैं- 

हम लोग पैसा कमाने के तरीके को स्टार्टिंग से लेकर पैसा कमाने तक का स्टेप जनेगे। 

1.  ब्लॉगिंग 

ब्लॉगिंग उसे कहते हैं जिस तरह हम कॉपी में कोई भी जानकारी लिख के रखते हैं उसी तरह हम एक वेबसाइट बना कर अपनी जानकारी या अपना वे लिखते हैं लेकिन ऑनलाइन जमाना में पैसा भी कमाया जाता है। ऑनलाइन जानकारी देकर चलिए नीचे ब्लॉगिंग से पैसा कैसे कमाए डिटेल से स्टेप  by स्टेप जानते है- 

  1. सबसे पहले अपनी  एक वेबसाइट बनाना होगा, चाहे तो फ्री या चाहे तो पेड किसी भी तरह की बना सकते हैं। 
  2. फ्री बनाने के लिए गूगल में जाना  होगा और सर्च बॉक्स में blogger.com लिखना होगा और सर्च करना होगा ब्लॉगर डॉट कम वाली साइट में एंटर हो जाना है और अपना जीमेल आइडी लगा के वेबसाइट  रेडी करना है इसके बाद उसको कसटोमाइज करना है अपने हिसाब से यूट्यूब पर हजारों video पड़ी हैं देख के कर लीजिए। 
  3. अपने कार्य के हिसाब से एक बेस्ट डोमेन नाम रखिए। 
  4. यदि आप पेड डोमेन और होस्टिंग लेना चाहते हैं तो आप गूगल पे जाकर होस्टिंगर, गोडैडी, नेमचीप, जैसे साइड से परचेस कर सकते हैं 3000 से 5000 तक खर्च है। 
  5. इतना करने के बाद जिस तरह का लेख आप पढ़ रहें अपने जानकारी के हिसाब से लिखिए और पबलिश करिए। 
  6. जैसे ही आपके लिखे हुए लेख पर ट्राफिक आना शुरू हो जाए तो आप गूगल ऐडसेंस के लिए अपलाई करिए और अप्रूवल मिलने के बाद लेख पर ऐड लगाइए और कमाई करना शुरू करिए। 

2. यूट्यूब 

यूट्यूब एक एप है उसी एप में हम video देखते हैं अब उसी एप से हमें सिर्फ video नहीं देखना अपने जानकारी के हिसाब से video बना के पैसा कमाना है। चलिए स्टेप से जानकारी को समझते हैं। 

यूट्यूब से पैसा कमाने के स्टेप- 

  1. सबसे पहले हमें एक जीमेल आइडी बना के एक नया चैनल बना लेना है। 
  2. चैनल बनाने के बाद चैनल की पूरी सेटिंग कर लेना है सेटिंग के बारे में यूट्यूब पर हजारों video मिल जायेगें देख कर सेटिंग करना है। 
  3. इसके बाद हमें video बनाना है और video को एडिट करके चैनल पर अपलोड करना है। 
  4. डेली एक से दो video बनाना है और अपलोड करना है।
  5. जब अपने चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 वाचटाइम पूरा होता है तब हमें मोनेटाइज करना होगा। 
  6. इसके बाद कमाई हेने लगेगी। 
  7. सॉर्ट विडिओ बना के पैसा कमा सकते हैं। 
  8. इसका मोनेटाइज लॉंग video से अलग है इसमें 90 दिन में 1 मिलियन बिव होना चाहिए तब हम अपना चैनल मोनेटाइज करके कमाई कर पायेगे। 

फोनपे से रेफर के कमाई करना 

  1. सबसे पहले हमें अपने फोनपे में जाना होगा इसके बाद रेफर और कमाई पर क्लिक करके अपने फ्रेंड के सेन्ड करना होगा। 
  2. सेन्ड किए गए लिंक से फ्रेंड के फोन में इंस्टाल करना होगा और मोबाइल नंबर एंटर करके कंप्लीट करना होगा। 
  3. जैसे ही पहला पेमेंट करेगा तो हमें कैशबैक मिल जाएगा लगभग 200 रुपये। 

गूगलपे से रेफर करके कमाई करना 

  1. सबसे पहले हमें अपने गूगलपे एप पर जाना होगा इसके बाद रेफर एण्ड अर्न पर क्लिक करना होगा और अपने फ्रेंड के सेन्ड करना होगा। 
  2. सेन्ड किए गए लिंक से इंस्टाल करना होगा और मोबाइल नंबर एंटर करके प्रोसेस पूरा करना होगा इसके बाद इसके बाद रेफर किए गए लिंक पर अपना रेफरल कोड होगा उस कोड को टॉप राइट में क्लिक करिए और थ्री डॉट पर क्लिक करके रेफर कोड वाले ऑपसन पर क्लिक करें और कोड कॉपी करके पेस्ट करे एण्ड सेव करें। 
  3. इतना करने के बाद अकाउंट लिंक करिए और जैसे ही फस्ट पेमेंट किया जाएगा आपको कैशबैक मिल जाएगा। कमाई करने का बेस्ट तरीका है। 

ऑनलाइन कोचिंग कराके कमाई करना 

ऑनलाइन बच्चों को कोचिंग कराके कमाई कर सकते हैं कमाई करने का तरीका- 

  1. हम video बना के यूट्यूब जैसे प्लेटफ़ॉर्म में उपलोड करके चैनल मोनेटाइज कराके कमाई कर सकते हैं। 
  2. चाहे तो लाइव पढ़ाई करा सकते हैं यूट्यूब में। 
  3. चैनल मोनेटाइज करके ऐड के द्वारा कमाई करना। 

डिजिटल मार्केटिंग करके कमाई करना 

  1. डिजिटल मार्केट का मतलब ऑनलाइन बिजनिस करना ऑनलाइन व्यापार करके कमाई कर सकते हैं। 
  2. एक छोटा स एग्जांपल लेते हैं डिजिटल मार्केटिंग जैसे हमारी एक shop किराने की उस दुकान से हमें बिस्किट सेल करना है जैसे हम किसी ऑफलाइन व्यक्ति को सेल ना करके उसे कहीं भी ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म में लिंक सेन्ड करके सेल करें वही डिजिटल मार्केट कहलाता है। 
  3. सबसे पहले हमें किसी भी सोशल मीडिया में ग्रुप बनाना होगा। 
  4. इसके बाद उस प्रोडक्ट की फोटो एण्ड रेट उसी लिंक में सेन्ड करना है और अपना समान सेल करना है उसी को डिजिटल मार्केट कहते हैं। 
  5. इसी तरह से हम अपना कोई भी प्रोडक्ट सेल कर सकते हैं। 

FAQs अक्सर पूछे जाने वाले सवाल  

  • स्टूडेंट ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए?

स्टूडेंट ऑनलाइन कमाई यूट्यूब, फेसबुक,ब्लॉगिंग, बुक लिखकर, इत्यादि तरीके से कमाई कर सकते हैं। 

  • स्टूडेंट क्या ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं?

जी हाँ स्टूडेंट अपने घर में बैठे ही कमाई कर सकते हैं। 

  • स्टूडेंट ऑनलाइन कितना कमाई कर सकते हैं?

यदि कमाई की बात करें तो स्टूडेंट अपने कार्य के हिसाब से कितनी भी कमाई कर सकते हैं। 

  • स्टूडेंट के लिए ऑनलाइन कमाई करने का बेस्ट तरीके कौन स है?

स्टूडेंट के लिए ऑनलाइन कमाई करना बेस्ट है यूट्यूब,ब्लॉगिंग। 

  • क्या स्टूडेंट एक दिन में कोई भी तरीके से ऑनलाइन कमाई कर सकते हैं?

स्टूडेंट एक दिन में कमाई शेयर मार्केट से कर सकते हैं वो भी थोड़ा स रिक्सी है क्योंकि उसमें पैसा इन्वेस्ट करना पड़ता है। 

आज आपने क्या सीखा?

आज हमने पूरे लेख पर स्टूडेंट घर बैठे ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए सीखा। जैसे ब्लॉगिंग करके पैसा कैसे कमाए,यूट्यूब से पैसा कैसे कमाए, इत्यादि,ऊपर हमने पूरी जानकारी ली है जो भी जानकारी हम जाने हैं वो सभी सही हैं आप कोई भी कार्य करके ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं। 

पैसा कमाने के लिए आपके पास स्किल होना जरूरी है। यदि आप से आ रहा तो देरी किस बात की शुरू करिए। यदि नहीं आ रहा तो पहले लर्निंग फिर बाद में अरनिंग को सोचिए। 

जरूरी बातें- हमारा मानिए तो आप यूट्यूब से शुरू करिए क्योंकि वो फ्री है और पैसा कमाया जाता है। बाँकी और भी फ्री हैं लेकिन वो थोड़ा स टफ हैं कुछ में पैसा भी इन्वेस्ट करना होगा। ये लेख यहीं पे इंड हो रहा जो भी प्रॉबलम हो तो कॉमेंट बॉक्स में बताइए आपका भाई आपके साथ है धन्यवाद। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *