Google से पैसा कमाना हर कोई चाहता है लेकिन, क्या आपको पता है गूगल से पैसा कितने तरीके से कमाए जा सकते हैं, और कैसे कमाना जाता है, ये बात सभी को मालूम भी नहीं की, पैसा भी कमाया जाता है इस हब से पैसा कमाना सरल भी है और कठिन भी है वो आपके ऊपर तय करता है आप कमा सकते हैं की नहीं यदि मालून नहीं है की कैसे कमाई करे चलिए जानते है सहज तरीके यदि आप सीखने आए हैं पैसे कमाने तो चलिए समझते हैं।

AdSense से कमाई की जाती है सबसे पहले आप ये समझिए ये लेख आप कहाँ पढ़ रहे गूगल में ये तो तय है लेकिन इसी तरह का आर्टिकल आप भी लिखिए और गूगल AdSense से कमाई करिए।
google के अंदर बहोत तरीके से कमाई की जाती है वो सभी तरीके नीचे बताए गए हैं आप लेख को आराम से रीड करिए समझ-समझ के पढिए तभी पूरी जानकारी समझ में आएगी, यदि आप गूगल से पैसा कमाने के लिए सीखने आए हैं तो पढ़ना ही होगा यदि टाइम पास करने आए है तो मत पढिए।
Google क्या है?
गूगल एक सर्च इंजन है जहां से हम सभी प्रकार के जानकारी खोज करते हैं। हमें कोई भी न्यूज की जरूरत होती है तो हम सीधे अपना गूगल ओपन करते हैं और वहाँ से जाकर सर्च मारते हैं उसी जगह को हम गूगल कहते हैं।
Google कैसे कार्य करता है?
गूगल सर्च इंजन है हम कोई भी question सर्च करते हैं तो हमें आन्सर प्राप्त कर के देता है। गूगल का मेन यही कार्य है।
Google से पैसे कैसे कमाएं?
गूगल से पैसे कमाने के लिए बहोत सारे तरीके हैं लेकिन हम 10 तरीके के बारे में जनेगे गूगल से पैसा कैसे कमाया जाता है ये बात तो सच है की गूगल से पैसा मिलता है लेकिन कैसे मिलता है ये थोड़ा स कठिन लग रहा है। जो तरीके बताए गए है वो सभी सरल हैं और सभी तरीके से पैसा कमाया जा सकता है कौन-कौन से हैं जान लेते हैं।
ब्लॉगिंग, e बुक, फोटो, फूड, ads, नेटवर्क marketing, गूगल वाइस ओवर, अपने स्किल से, एप से, प्रोडक्ट इत्यादि तरीके से पैसा कमाया जाता है चलिए हम सभी तरीके को विस्तार से समझने हैं-
ब्लॉगिंग (blogging)
ब्लॉगिंग साधारण भाषा में कहा जाए गूगल पर आर्टिकल लिख कर पैसा कमाया जाए पैसा कमाने के तरीके हम अपने लिखे हुए लेख पर प्रचार- प्रसार लगाते हैं, अंग्रेजी में गूगल अड़सेंस कहते हैं।
साधारण भाषा में ब्लॉगिंग को समझा जाए ब्लॉगिंग उसे कहते हैं सपोस करिए आप ब्लॉग के बारे में नहीं जानते ठीक लेकिन पेन कॉपी तो देखें होंगे और उपयोग किए होंगे जैसे हम अपने कॉपी में कोई भी जानकारी या फिर कुछ भी लिखते है ठीक कॉपी में ना लिखकर गूगल में वेबसाईट के अंदर लिखें उसे ब्लॉगिंग के नाम से जाना जाता है।
ब्लॉगिंग करके लाखों रुपये कैसे कमाए जाते हैं जी हाँ कमाए जाते हैं लेकिन कमाने के लिए अपने अंदर हुनर और धैर्य होना चाहिए यदि अपने अंदर हुनर ज्ञान है तो एक लाख से ऊपर भी कितना कमाया जा सकता है कोई फिक्स नहीं है।
यदि आप भी पैसा कमाना चाहते हैं तो बेस्ट है ब्लॉगिंग यदि ब्लॉग बनाने में इन्टरेस्ट नहीं है तो यूट्यूब बाँकी आपकी मर्जी आपके पास किस फिल्ड में जानकारी है और कहाँ पे काम करने में मजा आता है।
बाँकी मेरे हिसाब से ब्लॉग बनाओ और पैसा कमाओ ब्लॉगिंग करने के लिए कुछ इनवेस्टमेंट भी जरूरी है बाँकी फ्री ब्लॉग भी लिख सकते हैं पेड में अपन को फीचर ज्यादा मिलते है ब्लॉग बनाने में आराम मिलता है।
इ बुक (E book)
इ बुक के द्वारा पैसा कमाने के लिए सबसे पहले अपने स्किल या कला के अनुशार किताबें तैयार करना पड़ेगा, इसके बाद कोई भी ऑनलाइन हब में रखना पड़ेगा फिर उस बुक्स को यदि कोई भी खरीदा तो उससे ऑनलाइन पैसा मिलता है।
गूगल फ़ोटोज़ (Google photos)
अपनी स्किल से फोटो तैयार करना और गूगल में पोस्ट करना या फिर किसी भी कंपनी को सेल कर पैसा कमाना।
खाना (food)
अपने बनाए हुए खाने से ऑनलाइन पैसा कमाना मान के चलिए आपके पास खाना बनाने के लिए अच्छा हुनर है तो हमने खाना तैयार किया और कोई भी ऑनलाइन साइट में खाना की फोटो और प्राइस सेन्ड किया यदि उस खाने को कोई भी खरीदा तो उस खाने के बदले हमें पैसा मिलता है उसे ही गूगल से या ऑनलाइन कमाई कहते हैं।
ऐड़सेंसे (adsense)
गूगल से मेन ऐड़सेंसे से कमाई की जाती है adsense से कमाई करने के लिए कोई भी तरह का कार्य करना पड़ता है जैसे ब्लॉग इत्यादि। मान के चलिए हमने ब्लॉग लिखा और अपने ब्लॉग पर ऐड चलाया उसी ऐड के द्वारा हमें कमाई मिलती है।
नेटवर्क मार्केटिंग
नेटवर्क मार्केट से कमाई कैसे की जाती है मान के चलिए हमारा कोई भी तरह का व्यापार उस व्यापार को हम गूगल के अंदर लेजाकर उस व्यापार का नेटवर्क तैयार किया उसी से हम गूगल से कमाई करना शुरू करते हैं।
नेटवर्क का मतलब जैसे देहात गाँव में ग्राहक बोलते हैं लेकिन गूगल के अंदर उन्हीं ग्राहक को नेटवर्क बोला जाता है। देहात में ऑफलाइन पैसा कमाया जाता है और गूगल में ऑनलाइन पैसा कमाया जाता है फरक इतना ही है।
आवाज रिकॉर्ड करके
अपने स्किल या हुनर से अपनी ही आवाज को रिकॉर्ड करके जैसे कोई सॉन्ग बना कर उसे गूगल जैसे प्लेटफ़ॉर्म तक भेज कर गूगल से कमाई की जाती है।
अपने स्किल से
हमारे अंदर कोई भी स्किल है उसी स्किल से हम कुछ भी तैयार करके गूगल से कमाई कर सकते हैं। वो आपके ऊपर निर्भर करता है आप क्या करना चाहते है।
उदाहरण के लिए ब्लॉगिंग यदि हमारे अंदर और भी कोई तरह के स्किल है हम आसानी से कमाई कर सकते हैं।
एप (APP)
यदि कोडिंग करना आता है हम एप बना कर पैसा कमा सकते हैं।
कंपनी में साझा होकर
कोई भी कंपनी में काम करके हम ऑनलाइन कमाई कर सकते हैं सपोस करिए कोई गूगल के अंदर कंपनी कार्य करती है उस कंपनी में हम साझा हो जाए व्यापार करने में मदत करें तो कंपनी अपने कमाई से हमें भी कुछ परसेंट देगी।
FAQs अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
गूगल क्या है?
गूगल एक सर्च इंजन है हमारे पूछे गए सवाल का जवाब देता है।
क्या गूगल से पैसा कमाया जाता है?
जी हाँ गूगल से पैसा कमाया जाता है।
गूगल से कितना पैसा कमाया जा सकता है?
गूगल से पैसा कमाने की कोई सीमा नहीं है की कितना पैसा कमाया जाता है।
गूगल से पैसा कमाने में कितना समय लगता है?
गूगल से पैसा कमाने में कितना समय लगता है कोई भी तय नहीं है।
गूगल से पैसा कमाने के लिए कितनी आयु होनी चाहिए?
गूगल से पैसा कमाने के लिए आयु पर निर्भर नहीं करता वो आपके ज्ञान पर निर्भर करता है।
निष्कर्ष
गूगल से पैसे कमाने के लिए हम ब्लॉग जैसे कई ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म पर कार्य करके गूगल से कमाई करना शुरू कर सकते है, लेकिन वो आपके ऊपर निर्भर कर रहा है की हम कौन स ऑनलाइन कार्य करे हमारे अंदर कौन सी स्किल है और कैसे कार्य करे की गूगल से कमाई करना शुरू करें।
जरूरी बातें – गूगल से कमाई करने के जो तरीके ऊपर आप रीड किए हैं वो सभी तरीके सही हैं लेकिन आप किस तरीके से पैसा कमाना चाहते वो सब आपके ऊपर निर्भर करता है उसमें मेरा कोई जोबाबदारी नहीं है।