जैसे-जैसे डिजिटली समय आ रहा उसी तरह से सब चेंज होता चला आ रहा आज के समय में फेसबुक सॉफ्टवेयर चल रहा जिसके माध्यम से हम लोग अपनी तस्वीर अपलोड करते और दूसरी की तस्वीर फोटो देखते रहते हैं।
इतना करते-करते पूरा टाइम खराब कर लेते हैं। लोग पूरा दिन उसी में व्यस्त रहते हैं लेकिन हमें क्या करना है हमें फेसबुक से पैसा कमाना है।
पैसा कमाने के तरीके काफी सारे हैं उन्हीं तरीके से हमें पैसा कमाना है वो कैसे कमाई करना है सब कुछ नीचे डिटेल से जनेगे चलिए जानते हैं।
फेसबुक क्या है?
फेसबुक एक सोशल मीडिया सॉफ्टवेयर है, जिसके माध्यम से हम एक दूसरे से जुड़े रहते है, या एक दूसरे की फोटो एण्ड video देखते रहते है लाइव चैट या कॉल के माध्यम से कनेक्ट रहते है। मार्क जुकरबर्ग ने 2004 में लॉन्च किया आज और तेजी से बढ़ रहा।
जरूरी बातें- हम जैसे लोगों के लिए है। फेसबुक में हमें फालतू अपना समय बर्बाद नहीं करना, ये मानता हूँ की फेसबुक एक सोशल मीडिया है लोगों को एक दूसरे से जोड़ के रखता है लेकिन लिमिटेड सीमित भर इसी में व्यस्त नहीं रहना। आज के टाइम में लोग दिन भर अपना समय बातें करके या चैट करके खराब कर रहे फिर जब समय निकल जाता है तब कहते हैं की भाई मेरा टाइम खराब हो गया जब दिनभर व्यस्त रहोगे तो क्या होगा। इसी लिए हमें अब टाइम खराब नहीं करना इसी एप से पैसा कमाना है।
क्या फेसबुक के माध्यम से कमाई की जा सकती है?
फेसबुक के द्वारा कमाई जी जाती है। कमाई करने के तरीके बहोत सारे हैं जैसे अपनी video पे ऐड से कमाई करना, डिजिटल मार्केटिंग करके कमाई करना इत्यादि तरीके से कमाई की जाती है बस कमाई करने के लिए आपको तैनाथ रहना है कमाई करना सरल है आपको नीचे डिटेल से मिल जाएगा किस तरीके से कमाई करना है।
फेसबुक से कमाई कितनी की जाती है?
फेसबुक से कमाई करने को कोई फिक्स राज नहीं है लोग भले ही कहते हैं की 100000 हर महीना कमाओ सब गलत है सच तो ये है की आप कितना मेहनत कर रहे और कितना समय दे रहे उसी के ऊपर डिपेंड करता है कमाई करने को बात समझ में आई होगी आप लोग किसी का मत मानिए अपने से कार्य कर के हिसाब लगा लीजिए ओके।
फेसबुक के माध्यम से कितने दिन बाद कमाई की जाती है?
फेसबुक के माध्यम से कमाई करना दिन या समय का कोई ज्यादा मतलब नहीं है, कमाई करने के लिए हमारी बनाई गई video में views ट्राफिक आना कंपलसरी जरूरी है। ये बात मान के चलिए जितनी जल्दी ट्राफिक आएगा उतनी जल्दी कमाई कर पायेगे।
फेसबुक से कमाई करने का शोर्स क्या है?
फेसबुक से कमाई करने के तरीके काफी हैं जैसे पेज बना के video डालना और ऐड लगा के कमाई करना, नेटवर्क मार्केटिंग करना, डिजिटल मार्केटिंग करना इत्यादि तरीके से फेसबुक से कमाई की जाती है।
क्या हम एक दिन में फेसबुक से कमाई कर सकते हैं?
यदि हम न्यू फेसबुक में आइडी बना रहे और पेज बना रहे तो एक दिन में कमाई करना संभव नहीं है कमाई करने के लिए कुछ टाइम की जरूरत होती है जैसे 1 मंथ या इससे ज्यादा समय भी लग सकता है वो आपके मेहनत का परिणाम मिलता है।
फेसबुक से कमाई करने के तरीके कौन-कौन हैं?
फेसबुक से कमाई करने के तरीके निम्न हैं-
फेसबुक पेज
फेसबुक पेज बना के हम आसान तरीके से कमाई कर सकते हैं चलिए नीचे स्टेप या तरीके जानते हैं-
- फेसबुक पेज बना के video अपलोड करना।
- अपनी video 3 मिनट से ऊपर का रखे।
- video में ऐड लगा के कमाई करें।
- ऐड लगाने के लिए पॉलिसी पढ़ लें सब का अलग-अलग रहता है किसी का फिक्स नहीं है।
Sponsored Posts करके कमाई करना
- अपनी video के द्वारा किसी भी कंपनी के बारे में बता के कमाई करना हमें कमाई वो कंपनी से प्राप्त होगी जिसका जिस कंपनी के प्रोडक्ट को हम अपनी video के द्वारा बता रहें या प्रचार कर रहें।
Affiliate Links के द्वारा कमाई करना
Affiliate Links के द्वारा कमाई आसान तरीके से हम घर बैठे कर सकते हैं स्टेप-
- अपने video पर किसी भी कंपनी का लिंक शेयर किसी भी तरीके से करके कमाई कर सकते हैं।
- हमें उस कंपनी से कमीशन मिलेगा।
फेसबुक रील्स से कमाई कैसे करें?
फेसबुक रील्स video बना के कमाई कर सकते हैं कैसे करना है स्टेप-
- फेसबुक पर रील्स बनाएं और ऐड लगा के कमाई करना।
कैसे करना है स्टेप-
- फेसबुक पेज पर Professional Mode ऑन करें।
- ओरिजनल कंटेन्ट बनाएं।
- गाइडलाइन का पालन करें।
फेसबुक Facebook Marketplace से कमाई कैसे करें?
- यदि आपके पास कोई भी शॉप है तो आप अपने शॉप के प्रोडक्ट को Facebook Marketplace पर सेन्ड करें ये फ्री है और कमाई करें।
Facebook Group से कमाई कैसे करें?
हम घर बैठे Facebook Group के द्वारा कमाई कर सकते हैं उसके कुछ तरीके है-
- सबसे पहले हमें फेसबुक पर ग्रुप बनाना होगा वो अपने बिजनिस के हिसाब से बना सकते हैं।
- यदि आप एक टीचर हैं तो बच्चों को पढ़ा के कमा सकते हैं।
- चाहे तो आप पेड कोर्स सेल करके कमाई करें।
- ऐफ़िलिएट लिंक से कमाई कर सकते हैं।
- जैसे आपकी मर्जी उसी तरह से कमाई कर सकते हैं।
फेसबुक ऐड या डिजिटल मार्केटिंग से कमाई करना?
चाहे तो हम फेसबुक ऐड से या दूसरे को प्रोमोट करके कमाई कर सकते हैं। कमाई करने के जरिया बहोत हैं आप अपने हिसाब से सीख के कार्य करिए और कमाई करिए।
Facebook Influencer बनकर कमाई करना?
यदि आपके पास ज्यादा फलोवर्स और फ्रेंड हैं आप अच्छी video डेली पोस्ट कर रहें तब आपको कोई भी कंपनी कॉन्टेक्ट करके किसी भी तरह से ऐड चलवा के आपको कमीशन देगी कमाई करने का एक अच्छा तरीका है।
फेसबुक से जल्दी कमाई करने के तरीके?
- फेसबुक पर अपना एक पेज बनाइये।
- पेज बनाने के बाद हमें video बनाना होगा और पेज पर अपलोड करना होगा।
- जब चैनल मोनेटाइज करने के लायक हो जाए हमें पॉलिसी देखते रहना है सब का अलग होता है।
- फिर ऐड लगाना है।
- इसके बाद कमाई आने लगेगी।
फेसबुक page कैसे बनाएं?
फेसबुक पेज बनाना बहोत सरल है चलिए स्टेप जानते हैं-
- सबसे पहले अपने फेसबुक पर जाएं।
- इसके बाद हमें 3 लाइन वाले बिन्दु पर टैप करना है।

- इसके बाद pages वाले ऑनसन पर क्लिक करना है।

- फिर सबसे ऊपर create लिखा हुआ है उस पर क्लिक करना है।

- फिर create your page का ऑपसन आएगा हने get started पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद पेज नाम लिखना होगा और next पर क्लिक करें।

- फिर अपनी categories चुने और create पर क्लिक करें।

- फिर इसके बाद अगला पेज आएगा उस पर हमें पेज चुन के कंटिनिव पर क्लिक करना होगा।

- फिर नेक्स्ट पेज आएगा अपने हिसाब से फोटो लगा के पेज को customize करिए और नेक्स्ट पर क्लिक करिए।

- फिर एक पेज आएगा इन्वाइड फ्रेंड करिए और नेक्स्ट पर क्लिक करिए।
- पेज नोटिफिकेशन ऑन करके done पर क्लिक करिए आपका पेज बन के रेडी हो जाएगा।

यदि आपका पेज दिख रहा या ओपन हो गया तो कोई बात नहीं यदि हमें हमारा पेज नहीं दिख रहा तो हमें उसी 3 लाइन पर क्लिक करना होगा अपना पेज जिस नाम से बनाया गया है उसी नाम से दिख रहा होगा।
FAQs ज्यादा गूगल से पूछे जाने वाले सवाल का जवाब
क्या फेसबुक से कमाई की जाती है?
जी हाँ हम फेसबुक के माध्यम से घर बैठे कमाई कर सकते है।
फेसबुक से कितना कमाया जा सकता है?
फेसबुक से 100 रुपये से लेकर 100000 रुपये महीना में कमाया जा सकता है।
फेसबुक से कमाई करने के तरीके?
फेसबुक से कमाई करने के तरीके निम्न हैं- video में ऐड लगा के कमाई करना, ऐफ़िलिएट लिंक के द्वारा कमाई करना, इत्यादि तरीके से कमाई कर सकते हैं।
क्या फेसबुक पेज से कमाई की जा सकती है?
जी हाँ फेसबुक पेज बना के video अपलोड करके ऐड के द्वारा कमाई कर सकते हैं।
क्या फेसबुक से कमाई करने के लिए पेज बनाना जरूरी है?
जी हाँ फेसबुक से कमाई करने के लिए पेज बनाना जरूरी है। बिना पेज बनाए हम अपने video में ऐड नहीं लगा सकते है।
क्या फेसबुक सच में पैसा देता है?
जी हाँ फेसबुक सच में पैसा देता है कितना देगा वो आपके गुदवत्ता पर निर्भर करता है।
आज हम क्या सीखा?
फेसबुक से कमाई कैसे करना है हम पूरे लेख पर बात किए है जो भी तरीके आपको ऊपर मिले होंगे वो सभी सच हैं लेकिन उनको सच में बदलने के लिए आपको मेहनत और लगन की जरूरत है, तभी सच पता चल पाएगा।
आप भी पेज बनाइये और बेस्ट video सेन्ड करिए फिर देखिए क्या सच है और क्या गलत है।