पैसा कोई न कोई तरीके से हर लोग कमा रहा, लेकिन online पैसा कैसे कमाएं ये थोड़ा स टफ है।
लेकिन इस लेख के माध्यम से ऑनलाइन पैसे कमाने के सरल तरीके जानेंगे।

Online पैसे क्या है?
ऑनलाइन पैसे का मतलब हम अपने घर में बैठे बैठे डिजिटल रूप से पैसे कमाएं जैसे youtube एण्ड blogging करके डिजिटल रूप से अर्न करें। उदाहरण के लिए जैसे अपने फोन पे में पैसा है उसे ऑनलाइन पैसे कहते हैं इस तरह का पैसे कैसे कमाएं जाते हैं चलिए जानते हैं।
Online पैसे कमाने के तरीके?
online पैसे कमाने के बहोत सारे तरीके हैं जैसे youtube,blogging,digital marketing,network marketing,affiliate marketing,freelancing ऑनलाइन बाजार में अपना प्रोडक्ट सेल करके पैसे कमा सकते हैं चलिए हम सभी तरीकों को विस्तार से जानेंगे ऑनलाइन पैसे कैसे बनाएं बिल्कुल सरल तरीके से।
Youtube (यूट्यूब)
कई सारे लोग youtube को मनोरंजन के रूप मे उपयोग करते हैं दिन भर शॉर्ट या लॉंग video देखकर टाइम खराब करते रहते हैं लेकिन हमें टाइम खराब नहीं करना वही youtube से पैसा कमाना है। जिस वीडिओ को सभी लोग देख कर टाइम पास करते हैं उन्ही video को हमें बनाना और पैसा कमाना है।
youtube में अपना एक चैनल बनाना है और chainal बना कर चैनल को customize करना है और वीडिओ बना कर एडिट करना है इसके बाद अपने चैनल में वीडिओअपलोड कर देना हैं लगातार मेहनत करने के बाद chainal में सभी वीडिओ को मिलाकर 1000 सबस्क्राइबर एण्ड 4000 घंटे पब्लिक wachtime पूरा होने के बाद chainal monetization करा कर कमाई शुरू कर सकते हैं। कमाई करने के और कुछ तरीके हैं जैसे affiliate इत्यादि।
youtube short video से भी अच्छी कमाई की जा सकती है उसका भी कुछ नियम हैं वो पूरा ज्ञान अपने ही vlog पर मिलेगा लेकिन जब अपन youtube से पैसे कैसे कमाएं ये आर्टिकल को रीड करेंगे तभी पूरा ज्ञान मिलेगा इस आर्टिकल में अभी पूरी जानकारी नहीं दी गई है कुछ जानकारी शॉर्ट form में है। यानि की कहा जाए तो एक सीधा सा फंडा है की यूट्यूब से पैसा कमाया जा सकता है वो आपके ऊपर निर्भर करता है आप किस तरह मेहनत कर रहे है और कौन सी नीश मे video बना रहे अलग अलग नीश में अलग अलग कमाई की जाती है वो आपके ऊपर निर्भर कर रहा है किस fild में आपको ज्यादा जानकारी है।
बाँकी कुछ नीश हम आपको बताए दे रहें ज्यादा कमाई वाले, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, हेल्थ, इत्यादि।
Blogging (ब्लॉगिंग)
जिस लेख को पढ़कर हम जानकारी प्राप्त कर रहे हैं उसी तरह का लेख लिखकर हम पैसा कमा सकते हैं।
ब्लॉगिंग करके पैसा कैसे कमाया जाता है सबसे पहले जान लेते हैं ब्लॉगिंग एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म है जहां से हम लाखों रुपये कमा सकते हैं वो भी घर बैठे हुए तो ये सब कैसे हो पाएगा।
ब्लॉग बनाकर पैसे कमाने के लिए हमारे पास mobile फोन या laptop computer होना जरूरी है इसके साथ ही साथ हमारे अंदर कोई भी फील्ड में जानकारी होना भी बेहद जरूरी है तभी तो हम ब्लॉग बना पायेगे।
जब हमारे पास कोई भी डिवाइस होगा तब हम फ्री बेबसाइट या पैड बेबसाइट बना सकते हैं बेबसाइट बनाने के बाद हम आर्टिकल लिखना शुरू करेंगे और अपने बेबसाइट में पोस्ट करेंगे 15 से 30 पोस्ट लिखकर हम AdSense के लिए ऐप्लाई करेंगे और AdSense approved होने के बाद अपने पोस्ट पर प्रचार लगाएंगे इन्ही प्रचार से हम कमाई करना शुरू करेंगे।
ब्लॉग में पैसे कमाने के तरीके बहोत सारे हैं जैसे adsense, affiliate, इत्यादि।
ब्लॉगिंग के जरिए लोग बहोत ज्यादा अर्न कर रहे हैं यदि आपको भी लिमिट से ज्यादा पैसा कमाना है तो blogging करिए और लाखों रुपये महीने कमाई करिए ये कमाई करने का सुनहरा मौका है।
यदि जिंदगी में कुछ करना चाहते हो तो ऑनलाइन पैसा कमाने को सोचिए। यदि पैसा कमाने की बात करें paisa तो हर इंसान कहीं ना कहीं से कमा रहा है। लेकिन हमें कुछ नया करके दिखाना है।
Network marketing (नेटवर्क मार्केटिंग)
network मार्केट नेटवर्क और मार्केट के बारे में सबसे पहले अलग-अलग जानकारी ले लेते है जब तक अपन नेटवर्क मार्केट का मतलब नहीं जनेगे तब तक इस तरह के मार्केट में घूमने का कोई मतलब नहीं है। जब तक पूरी जानकारी नहीं होगी तब तक पैसा कमाना असंभव है।
नेटवर्क का मतलब है एक प्रकार का जाल जैसे हम ऑफलाइन व्यापार करते हैं तो हम पैसे कैसे कमाते हैं ग्राहक के द्वारा जैसे मान के चलिए हमारे पास एक ग्राहक आया उसको मेरा प्रोडक्टअच्छा लगा वो अपना ग्राहक क्या करेगा अपने आस पास के और ग्राहक को बताएगा की उस दुकान में अच्छा समान मिलता है और सही rate में देता है तो ये रहा offline network मार्केट इसी तरह ऑनलाइन भी नेटवर्क बनाना पड़ता है अपना प्रोडक्ट सेल किया जाता है और वहाँ से ज्यादा कमाई की जाती है।
मार्केट क्या है हम में से सभी लोग मार्केट करने जाते हैं मार्केट का मतलब है बाजार में कोई भी समान लेना होता है तो सीधे बाजार की ओर जाते है उसी को अंग्रेजी में मार्केट कहते हैं।
नेटवर्क मार्केट ऊपर अलग-अलग बताया गया है वो तो समझ में आ ही गया होगा। कहा जाए तो network marketing करके भी ऑनलाइन पैसे बनाए जा सकते हैं।
ऑनलाइन पैसे बनाने में थोड़ा स कठिन है लेकिन रिगूलर मेहनत करने के बाद सब कुछ सरल हो जाता है। धीरे धीरे एक अच्छा स मार्केट बन जाता है।
affiliate marketing (अफिलीएट मार्केटिंग)
affiliate marketing क्या है जैसे हम यूट्यूब और ब्लॉगिंग में काम करते हैं सपोस करिए हम यूट्यूब में video बना कर पैसे कमा रहे तो अपने उन्हीं video में किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट का लिंक लगाकर या video के थ्रू ऐड लगाकर हम online पैसा कमा सकते हैं।
जिस कंपनी का हम प्रचार करेंगे उसकी कमाई डबल हो जाएगी उसी कमाई से कुछ हिस्सा हमे दे देता है इस तरह भी हम ऑनलाइन पैसा कमा लेते हैं।
कोई का भी समान सेल करवाने में हम मदत करेंगे सीधा स फंडा है हमें कुछ न कुछ जरूर commission देगा उसी का दूसरा नाम है affiliate marketing.
affiliate marketing करके हम काफी पैसा कमा सकते हैं।
online tuition (ऑनलाइन ट्यूइशन )
बच्चों को ऑनलाइन कोचिंग पढ़ा कर पैसे कमाए जा सकते हैं जैसे video और वीडिओ कॉल करके पढ़ा सकते है और इस तरीके से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।
डिजिटल समान (digital products)
प्रोडक्ट सेल करने के काफी तरीके हैं जैसे हम offline भी बेंच सकते हैं और ऑनलाइन भी बेंच सकते हैं लेकिन डिजिटल का तात्पर्य है हम अपना प्रोडक्ट ऑनलाइन सेल करें। जैसे कोई भी बुक लिख कर ऑनलाइन बेंच कर पैसा कमाएं या फिर कोई सामग्री sell करके online money कमाएं।
फ्रीलांसिंग (freelancing)
फ्रीलांसिंग का तात्पर्य किसी भी कंपनी, व्यक्ति का गुलाम नहीं बनना अपने मन पसंद काम करना और अलग-अलग कंपनी को अपना प्रोडक्ट सेल करके ऑनलाइन पैसा कमाना इसी को अंग्रेजी मे freelancing कहते हैं।
अपने काम पर स्वयं का मालिक। अपना वर्क समय खुद ही निर्धारित करना किसी के कहने पे नहीं।
Fhotos sell (फ़ोटो बेंचकर)
हम अपने स्किल का अनुशार photo को डिजाइन करके ऑनलाइन बाजार में बेच देते हैं, हमारी बनाई हुई फोटो मान के चलिए किसी भी कंपनी को जरूरत है हम अपने बनाए हुए प्रोडक्ट से पैसे कमा सकते हैं।
Food sell
हम अपना बनाया हुआ खाना ऑनलाइन मार्केट में सेल करके पैसा कमा सकते हैं।
book sell (बुक बेंचकर)
यदि हमारे अंदर एक अच्छा ज्ञान है हम बुक लिखकर ऑनलाइन बाजार तक भेज कर कमाई कर सकते हैं।
दूसरों के लिए वॉयस ओवर करें (Do Voice Overs For Others)
अपनी आवाज से एक मधुर सॉन्ग बनाकर उसे भी ऑनलाइन बाजार तक भेज कर ऑनलाइन कमाई कर सकते हैं।
वाट्सप्प से अपने प्रोडक्ट का लिंक शेयर करके आसानी से ऑनलाइन कमाई कर सकते हैं।
वैसे तो वाट्सप्प एक शोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म है इसमें लोग एक दूसरे से चैट करते रहते हैं साधारण भाषा में कहा जाए तो टाइम पास करते हैं लेकिन लोगों को मालूम नहीं की ऑनलाइन पैसा भी कमाया जा सकता है।
वैसे तो facebook भी एक शोशल मीडिया है लेकिन इस एप से भी ऑनलाइन कमाई की जाती है जैसे सपोस करिए अपन कोई भी ऑनलाइन प्रोडक्ट तैयार किया तो उस उत्पाद का लिंक हम लोगों तक भेज कर सेल कर सकते हैं और ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं।
जो इसके बारे में नहीं जनता वो फोटो को लाइक किया और चैट किया ऐसे ही मनोरंजन करते रहते हैं। लेकिन हमें तो हर जगह से ऑनलाइन व्यापार करना है।
इंस्टाग्राम एक शोशल मीडिया है लेकिन इसमें भी हम अपने उत्पाद का लिंक या जानकारी देकर ऑनलाइन कमाई कर सकते हैं।
ऑनलाइन कमाई करने के और कई तरीके हैं वो अपन शॉर्ट form में मेन हेडिंग देखते हैं-
मीसो एप, लूडो game, तीन पत्ती ताश, ऑनलाइन गेम इत्यादि खेलकर पैसे कमाए जा सकते हैं लेकिन इन सभी को अलग से लेख में विस्तार से जानेंगे की ऑनलाइन कमाई कैसे की जाती है।
यदि अपना सपना 100000 से ऊपर हर महीने कमाने का है तो पीछे बिल्कुल भी नहीं हटना इतनी कमाई ऑनलाइन व्यापार में ही है।
सपना को हकीकत लाना है और 100000 से ऊपर हर महीने कमाना है।
FAQs अक्सर पूछें जाने वाले सवाल-
ऑनलाइन पैसा क्या है?
डिजिटल रूप से पैसा कमाना उसे ऑनलाइन पैसा कहते हैं।
online पैसा कैसे कमाएं?
यूट्यूब एण्ड ब्लॉगिंग इत्यादि। में काम करके ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं।
ऑनलाइन पैसा कितना कमाया जा सकता है?
online पैसा कमाने की कोई लिमिट नहीं है कुछ लोग 100 रुपये रोजाना कमाते है वहीं कुछ लोग दिन के 20000 रोजाना कमाई कर लेते हैं।
एक दिन में ऑनलाइन कितना कमाया जा सकता है?
एक दिन मे 1 रुपये से लेकर कोई लिमिट नहीं कितना कमाया जा सकता है।
ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए कितनी ऐज होनी चाहिए?
भाई इस तरह का सवाल मत पूंछों पैसा कमाने की कोई भी आयु नहीं होती कुछ लोग 10 साल की उम्र से कमाई करना शुरू कर देते हैं वहीं कुछ लोग कभी नहीं कमा पाते हैं।
ऑनलाइन कमाई काम करने के कितने दिन बाद शुरू होती है?
ऑनलाइन पैसा वो आपके कार्य पर निर्भर करता है आप किस तरह का काम कर रहें और कौन सी फिल्ड मे वर्क कर रहे मिनिमम 15 दिन ज्यादा से ज्यादा 6 month काम करने के बाद स्टार्ट हो जाता है।
ऑनलाइन कमाई सबसे ज्यादा कहाँ से करें?
ऑनलाइन कमाई सबसे ज्यादा इंग्लिश ब्लॉग या फिर यूट्यूब से की जा सकती है।
निष्कर्ष (conclusion)
ऑनलाइन पैसे कमाना हर कोई चाहता है, लेकिन ऑनलाइन कमाई उसके लिए सही है जो घर बैठे काम करना चाहता है ऑनलाइन कमाई करने के लिए धैर्य रखना जरूरी है थोड़ा स समय लगता है समय के साथ एक अच्छा रिजल्ट मिलता है।
ऑनलाइन कमाई करने के कई तरीके हैं जैसे यूट्यूब, ब्लॉगिंग, डिजिटल मार्केट, इत्यादि तरीके से ऑनलाइन कमाई की जाती है।
ध्यान देने वाली बातें – ऑनलाइन पैसे कमाई करने के लिए वो आपके ऊपर निर्भर करता है आप कितने दिन में पैसा कमा सकते है और कौन से फिल्ड में आपको ज्यादा जानकारी है आप महीने की कितनी कमाई कर सकते हैं आपको पूरे लेख पर ऑनलाइन कमाई के तरीके बताए गए है आपको पैसा कमाना है अपने हिसाब से कार्य करिए उसमे मेरा कोई भी जबाबदारी नहीं है।
हमें आशा है आप online पैसे कैसे कमाए ये जानकारी आप समझ गए होंगे।
धन्यवाद: