12 महीना चलने वाला बिजनेस कौन सा है टॉप 10?

हमें डेली खर्चे के लिए पैसा तो चाहिए ही लेकिन पैसा आए कैसे हमें उस तरह का व्यापार करना होगा जिससे हम डेली को कमाई कर सके। चलिए 12 महीने चलने वाले टॉप 10 व्यापार के बारे में जानते हैं कितना इनवेस्टमेंट करना होगा और कितना कमाया जाएगा। 

व्यापार कुछ ऑनलाइन हैं और कुछ ऑफलाइन दोनों को डिटेल से जानकारी लेते हैं कमाई दोनों में है लेकिन काम में अंतर होगा बस आप लेख में बने रहिए सब मालूम हो जाएगा। 


बारह महीने चलने वाले व्यापार टॉप 10 

बारह महीने चलने वाले व्यापार कुछ इस तरह हैं नीचे डिटेल से रीड करिए –

किराना स्टोर 

  1. किराना स्टोर में लोगों को डेली use सामग्री मिलती है। ये व्यापार बारह महीने चलता है। 
  2. डेली की कमाई लगभग अपने शॉप के हिसाब से 100 से 50000 तक।  
  3. इनवेस्टमेंट लगभग 10000 से 500000 तक। 

आटा चक्की 

  1. आटा चक्की का व्यापार ग्राम या शहर में चलता है लोगों ने खाने के लिए पिसाई करवाते ही हैं ये भी व्यापार कर सकते हो। 
  2. यदि कमाई की बात करें तो व्यापार चलने के हिसाब से होता है जैसे सपोस करिए 100 से 10000 तक डेली। 
  3. यदि लागत की बात करें तो आप किस तरह की चक्की लगाना चाहते हो छोटी या बड़ी उसी के हिसाब से लागत लगती है 20000 से 100000 तक। 

मोबाइल स्टोर 

  1. गाँव या शहर में कहीं भी मोबाइल शॉप ओपन करके कमाई कर सकते हो। 
  2. कमाई डेली की लगभग शॉप के हिसाब से होती है लगभग 500 से 20000 डेली कमाई। 
  3. लागत लगभग शॉप के हिसाब से डिपेंड करता है मिनिमम 10000 से 1000000+ हो सकती है। 

हरी सब्जी स्टोर 

  1. गाँव या शहर में इस व्यापार को कहीं पर भी बैठ के कमाई कर सकते हो। 
  2. लागत लगभग 1000 से 50000 तक। 
  3. कमाई डेली 1500+ हो सकती है। 

खेती 

  1. खेती करके महीने की अच्छी कमाई कर सकते हो। आप अपने हिसाब से कोई भी खेती कर सकते हो। 
  2. कमाई लगभग प्रति एकड़ 10000 से 100000+ हो सकती है। 
  3. लागत लगभग प्रति एकड़ 5000+ लग सकता है। 

सिलाई 

  1. सिलाई करके महीने की एक अच्छी कमाई कर सकते हो। क्योंकि लोगों के कपड़े फटते रहते हैं इस लिए ये व्यापार हमेशा चलता रहता है। 
  2. लागत लगभग 5000+ लग सकती है। 
  3. कमाई डेली 1000+ हो सकती है। 

ब्यूटी पार्लर 

  1. लेडीज और जेन्स दोनों इस काम को करके महीने की अच्छी कमाई कर सकते हैं। 
  2. कमाई डेली 1000+ होती है। 
  3. लागत लगभग 20000+ लगता है। 

पशुपालन 

  1. पशुपालन करके कमाई की जाती है। आप चाहे तो भैस रखिए या बकरी। 
  2. लागत लगभग 5000+ लग सकती है। 
  3. कमाई डेली 150 से 10000 तक डेली कर सकते हो। 

मुर्गी पालन 

  1. मुर्गी को पाल पोस के बेस्ट कमाई की जाती है। 
  2. लागत लगभग 5000 से 100000+ तक लग सकती है। 
  3. कमाई लगभग 1000+ डेली कर सकते हो। 

ऑनलाइन व्यापार 

  1. यदि ऑनलाइन व्यापार करना आता है तो आप ब्लॉगिंग,यूट्यूब, डिजिटल मार्केटिंग इत्यादि व्यापार घर बैठे कर सकते हो। 
  2. लागत लगभग 5000 तक। 
  3. कमाई 1000 रुपये से 100000000 रुपये तक महीने की हो सकती है। 

FAQs अक्सर पूछें जाने वाले सवाल 

बारह महीने चलने वाले व्यापार कौन से हैं?

12 महीने चलने वाले व्यापार मुर्गी फार्म, बकरी फार्म, सिलाई, बर्तन शॉप, ब्यूटी पार्लर, इसी तरह के ढेर सारे व्यापार है। 

क्या हम डेली कमाई कर सकते हैं?

जी हाँ हम डेली व्यापार करके कमाई कर सकते हैं अपने हिसाब से व्यापार करिए और कमाई करना शुरू करिए। 

क्या मुर्गी फार्म में कमाई है?

जी हाँ मुर्गी फार्म में इतना कमाया जाता है की अपना जीवन का पूरा खर्च चलता है। 

मुर्गी फार्म में कितना पैसा कमाया जाता है?

मुर्गी फार्म में महीने की कमाई लगभग 10000+ की जाती है। 

क्या ब्लॉगिंग कर सकते हैं और कितना कमाया जा सकता है?

ब्लॉगिंग आप घर बैठे कर के महीने का लाखों रुपये कमाई कर सकते हो। 


निष्कर्ष 

आप व्यापार करके 12 महीने आराम से कमाई कर सकते हैं हमेशा चलने वाले व्यापार बहोत हैं ऊपर हम बताए हैं आप किसी को कर सकते हो सभी में अच्छी कमाई की जाती है। 

हाँ कमाई करने के लिए आपको ज्ञान लगाना होगा और कमाई करना होगा। 


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *