सबसे ज्यादा कौन से धंधे में कमाई है टॉप 10 तरीके?

यदि अपने सपनों को साकार करना है या जिंदगी में कुछ बड़ा करना है तो कुछ इस तरह का व्यापार करना होगा जिससे हम मनीने का लाखों रुपये कमाई कर पाए। 

बात आती है कमाई करने की तो हम कुछ इस तरह के व्यापार करना शुरू करेगे जिससे कुछ बेहतर कर सके चलिए टॉप टेन इस तरह व्यापार के बारे में जानते हैं जिससे कमाई कर सके। 

नोट – सबसे ज्यादा कमाई करने वाले व्यापार में हमें पैसा इन्वेस्ट करना होगा या अपने ज्ञान से ऑनलाइन पैसा कमाना होगा। 

सबसे ज्यादा कौन से व्यापार में कमाई है?

सबसे ज्यादा कमाई वाले व्यापार जैसे ब्लॉगिंग, यूट्यूब, शेयर मार्केटिंग, डिजिटल मार्केटिंग, एफिलीएट मार्केटिंग, फ्री लांसर, एण्ड नेटवर्क मार्केटिंग, फोटो डिजाइन, ऑनलाइन कोचिंग, छोटे बड़े उद्योग, कृषि, मोबाइल शॉप, ट्रेडर्स, बर्तन शॉप, क्लॉथ शॉप, इसी तरह के इत्यादि व्यापार हैं जिससे हम महीने के लाखों रुपये आसानी से कमाई कर सकते हैं। 

सबसे ज्यादा कमाई वाले धंधे टॉप 10

टॉप 10 में कुछ ऑनलाइन व्यापार हैं और कुछऑफलाइन व्यापार घरेलू चलिए सभी के बारे में जानते हैं- 

ऑनलाइन व्यापार

चलिए टॉप 5 व्यापर ऑनलाइन के बारे में जानते हैं उन्हें अपने घर बैठे कर सकते हो कोई टेन्सन नहीं हाँ थोड़ा सा लर्निंग करना होगा फिर अरनिंग ओके। 

ब्लॉगिंग 

जिस लेख को आप पढ़ के कमाई करना सीख रहे हैं उसी तरह के ब्लॉग लिख के कमाई कर सकते हो, कहा जाए तो ब्लॉग ऑनलाइन कॉपी हैं जिसमें मैटर लिखा जाता है और गूगल एड़सेंस के द्वारा कमाई की जाती है। 

इस व्यापार को करने के लिए आपके पास ज्ञान होना जरूरी है, यदि आपके पास कोई भी फिल्ड में ज्ञान होगा तब आप इस व्यापार से कमाई करना शुरू कर सकते हो। कैसे करना है चलिए जानकारी सीख लेते हैं। 

सबसे पहले अपने माइंड में ये बैठना है की ब्लॉगिंग एक बिजनेस है, जब अपने माइंड में तय हो जाए तब अपने ज्ञान के हिसाब से होस्टिंग डोमेन लेना है, फ्री या पेड किसी तरह से ले सकते हो। इसके बाद अपने हिसाब से बेस्ट लेख लिखिए और 25 पोस्ट होने के बाद मोनेटाइज करिए और कमाई करना शुरू करिए। 

 बिना कॉपी पेस्ट के लेख लिखना है लेंथ उतना ही रखिए जितने में जो जानकारी दे रहें वो पूरी हो जाए बस ज्यादा बढ़ा चड़ा के नहीं लिखना बात समझ में आई। इसी तरह ब्लॉगिंग करके कमाई करना शुरू करिए। 

यूट्यूब 

यूट्यूब ये भी ज्ञानवानी लोगों के लिए बेस्ट हैं, यूट्यूब  में video बनाइये और कमाई करिए, कमाई करने के तरीके – सबसे पहले  मैंडसेट बना लेना है की किस नीश पर काम करना है, इसके बाद एक न्यू जीमेल बना के न्यू चैनल बना लेना है फिर video बनाने के बाद चैनल पर लोड कर देना है, इसके बाद मोनेटाइजेसन का टर्म-कंडीसन पूरा करके कमाई करना शुरू करिए। 

डिजिटल मार्केटिंग 

किसी भी व्यापार को ऑफलाइन से ऑनलाइन ले जाइए और कमाई करना शुरू करिए चलिए तरीका जान लेते हैं- जैसे अपन को कोई भी प्रोडक्ट सेल करना है सपोस करिए की हम अपने स्किल के हिसाब से कोई भी बुक तैयार किया हमें उस किताब को सेल करना है तो सेल करने के लिए जैसे अपने इंस्टाग्राम में उस बुक को सेन्ड करिए जब वो बुक सेल हो जाएगी तब मान के चलिए की डिजिटल मार्केटिंग करना आ गया। इसी तरह से यदि हम यदि दूसरे का प्रोडक्ट सेल करवाएं तो हमें कमीशन प्राप्त होगा इसी तरह से डिजिटल मार्केटिंग करके कमाई करना होगा। 

शेयर मार्केटिंग 

शेयर मार्केटिंग करने के लिए सबसे ज्यादा ज्ञान और पैसा दोनों जरूरी है क्योंकि इस व्यापार को करने के लिए पैसा होना जरूरी है साथ ही साथ ज्ञान जरूरी है तब आप कमाई कर सकते हो। 

यदि ये व्यापार करना आगया तो मान के चलिए 5 मिनट में करोड़ों का गेम होता है। 

एफिलिएट मार्केटिंग

एफिलिएट मार्केटिंग से आप घर बैठे कमाई करना शुरू कर सकते हैं कैसे करना है चलिए जानते हैं, इस व्यापार से कमाई करने के लिए हम किसी बड़ी कंपनी के प्रोडक्ट का लिंक अपने किसी भी सोशल मीडिया में शेयर करें तब हमारे भेजे गए लिंक से कोई भी समान बिक जाए तब हमें कमीशन मिल जाता है। इसी तरह से एफिलिएट मार्केटिंग करके कमाई कर सकते हैं। 

ऑफलाइन व्यापार 

कुछ ऑफलाइन व्यापार करके महीने के लाखों रुपये कमाई कर सकते हैं चलिए जानते हैं- 

शॉप ओपन करके 

हम अपने हैसियत के हिसाब से किसी भी तरह के शॉप ओपन करके महीने का लाखों रुपये कमाई कर सकते हैं चलिए जानते हैं – मोबाइल शॉप ओपन करके कमाई करना, ऑनलाइन की दुकान ओपन करके कमाई करना, क्लॉथ शॉप ओपन करके कमाई करना, बर्तन शॉप ओपन करके कमाई करना इसी तरह के कई शॉप के द्वारा महीने के अच्छी खासी कमाई कर सकते हो। 

पशुपालन 

अपने हिसाब से पशुओं को देखभाल करके उससे मिलने वाला पदार्थ जैसे दूध, दही, घी, गोबर, इत्यादि सामग्री को सेल करके कमाई करना। लोगों ने पशुओं की सेवा करके महीने का लाखों रुपये तक कमाई कर लेते हैं। यदि आप बेरोजगार हैं तो आप भी काम चालू करिए। 

छोटा-बड़ा उद्योग 

आप अपने हिसाब से किसी भी तरह का उद्योग करके महीने के लाखों रुपये तक आसानी से कमाई कर सकते हैं, जैसे डिसपोजल ग्लास की मशीन से कमाई करना, साबुन की मशीन लगाना और साबुन तैयार करके कमाई करना और भी इसी तरह के कई व्यापार कर सकते हो। 

मुर्गी फार्म 

मुर्गी फार्म तैयार करके मुर्गी पाल के महीने के लाखों रुपये कमाई करना, कमाई और लागत अपने हिसाब से करना होता है। जितना इन्वेस्ट करिएगा उतना कमाई होगी आप अपने हिसाब से चालू करिए। 

बकरी फार्म 

आप अपने हिसाब से बकरी रख के कमाई करिए, ये बात मान के चलिए जितना इन्वेस्ट करेगे उतना ज्यादा कमाई की जाएगी। 

FAQs अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 

सबसे ज्यादा कमाई कौन से धंधे में है?

यदि ऑनलाइन धंधे के बात करें तो ब्लॉगिंग, यूट्यूब, ऑफलाइन में बात करें तो बड़ी फैक्ट्री में। 

क्या ब्लॉगिंग में सबसे ज्यादा कमाई है?

जी हाँ ब्लॉगिंग एक इस तरह का व्यापार है जिससे महीने के करोड़ रुपये कमाई की जाती है। 

क्या हम महीने का लाखों रुपये कमाई कर सकते हैं?

हम ऑनलाइन और ऑफलाइन व्यापार करके महीने का लाखों की कमाई कर सकते हैं। 

क्या ऑनलाइन कमाई करना संभव है?

जी हाँ हम घर बैठे ऑनलाइन कमाई कर सकते हैं जैसे ब्लॉग, फ्री लनसिंग, इत्यादि। 

निष्कर्ष 

इस लेख में जो भी टॉप 10 लाख रुपये कमाई वाले बताए गए हैं वो सभी सत्य हैं आप अपने हिसाब से व्यापार करके कमाई कर सकते हैं। आपको सिर्फ ज्ञान लगाना है और घर बैठे कमाई करना है। 

आप जिस फिल्ड में कार्य कर रहे करिए लेकिन मन लगा के करिए उसमें ब्रांड बनिए कमाई अपने आप बढ़ जाएगी आज का लेख यहीं पे इंड कर रहा धन्यवाद। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *