हम अपने सपनों को महीने का 100000 तक कैसे लेजायें! देखिए हर इंसान का एक अलग सपना होता है की, हम सबसे हट के कुछ बड़ा करें बड़ी-बड़ी गाड़ी लें बड़े-बड़े फ्लैट लें जहां तक की बड़े-बड़े स्टार से मिले और अपना नाम ऊंचा रखे यदि सबकुछ आपको जरूरी है तब आपके पास पैसा और ज्ञान, वाणी, सब कुछ good होना चाहिए।
यदि आप भी बड़े सपनों को हकीकत में देखना चाहते हो, तब आपको कुछ अलग करना होगा और अलग करने के लिए कुछ करना होगा।
जब तक कुछ करेगे नहीं तब तक सपना पूरा नहीं हो सकता। अब बात आती है की करना क्या है, चलिए नीचे डिटेल से जानकारी लेते हैं।
हम 5 इस तरह के तरीके जानने वाले हैं जिससे हम घर बैठे हुए एक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
नोट – कमाई करने के लिए हमें थोड़ा सा धैर्य और लगातार मेहनत की जरूरत है। या कहें तो सही तरीके से और सही दिशा की ओर मेहनत करना होगा भाई कुछ अलग करने के लिए कुछ अलग तरीके से काम करना पड़ता है।
महीने के एक लाख कमाई करने के लिए हमें क्या करना होगा?
यदि महीने का लाख रुपये कमाना चाहते हैं तब उस तरह का व्यापार या कर्म करना होगा, यदि व्यापार की बात करें तो जैसे ऑनलाइन व्यापार ब्लॉगिंग, यूट्यूब, डिजिटल मार्केटिंग, शेयर मार्केटिंग, फोटो डिजाइन, ऑफलाइन व्यापार में कृषि, कंपनी मालिक बनके, बड़ी शॉप ओपन करके, मोबाइल शॉप खोलकर, दूध,घी, मक्खन, इत्यादि व्यापार करके आप लाखों रुपये कमाई कर सकते हैं। व्यापार तो बहोत हैं यदि बात करें की कौन से व्यापार में ज्यादा पैसा है तो वो है ऑनलाइन व्यापार ओके।
महीने का एक लाख कमाने के 5 तरीके
महीने के 1 लाख कमाने के कुछ 5 तरीके हैं जो की नीचे सरल भाषा में समझते हैं-
ब्लॉगिंग (Blogging)
महीने के एक लाख कमाने के लिए ब्लॉगिंग बेस्ट है क्या आपको पता भी है मै इसे 1 नंबर में क्यों रखा क्योंकि यही तो मेन कमाई करने वाला राज है ब्लॉगिंग ही एक ऐसा व्यापार है जिससे हम एक लाख नहीं बल्कि 1 करोड़ भी महीने में कमाई कर सकते हैं। रियल है आप उस नीश के ऊपर कार्य करिए जिसमें ज्यादा सर्च वाल्यू है हाई CPC है फिर आप देखिए कितना कमाया जाता है लेकिन इन नीश में बिगिनर के लिए रैंक करना थोड़ा स टफ होता है लेकिन भाई व्यापार है एक न एक दिन उस मुकाम तक जरूर जाएंगे जहां लोग आपको गूगल जैसे प्लेटफ़ॉर्म में खोज करेगे। मेहनत करते रहिए।
आपको एक बात ये भी पता होना चाहिए सफलता के रास्ता जाते समय बहोत कठिनाई का सामना करना पड़ता है लेकिन बिना हार माने जब पूरी रास्ता तय कर लेंगे तब सफलता तक जायेगे।
कहने का मतलब है आप लगन से मेहनत करते रहिए एक दिन आप जो चाहते हैं वो पा के रहेगे ओके
चलिए जानते हैं ब्लॉगिंग करके महीने के एक लाख तक कैसे कमाएं स्टेप-
ब्लॉगिंग करने से पहले आपके दिमान में एक बात होना जरूरी है की आपको किस फिल्ड में ब्लॉगिंग करना है, जब आपको फिल्ड पता हो जाए फिल्ड कहें तो किस विषय पर आपको ज्यादा जानकारी है हना, इतना करने के बाद आपको होस्टिंग डोमेन लेना होगा आप चाहे तो फ्री या पैसा से ले सकते हैं, इसके बाद सेटअप करने के बाद ब्लॉग पोस्ट लिखना होगा, फिर 30 आर्टिकल लिखने के बाद गूगल अड़सेंस के लिए अप्रूवल लेना होगा, इसके बाद कमाई करना प्रारंभ हो जाएगा।
ज्यादा कमाई करने के लिए फाइनेंस, बैंकिंग, टिप्स के ऊपर लेख लिखें। ये सब कुछ गूगल से चेक करने के लिय गूगल पर काफी फ्री टूल हैं जैसे उबरसगेस्ट, सेमरस,इसी तरह के ढेर टूल हैं।
हाँ एक बात और ब्लॉगिंग को एक बिजनेस मान के काम करिए जल्द सफलता मिलने वाली है। और एक दिन में बिना कॉपी पेस्ट के 2 लेख मिनिमम पब्लिश करिए, बात आती है की कितने वर्ड का लेख लिखें तो वर्ड मायने नहीं होता आपका टास्क पूरा होना मैटर होता है चाहे तो 300 वर्ड में पूरा हो या 3000 वर्ड में पूरा हो बात समझ में आई क्योंकि वर्ड की बात हम इसलिए किया की लोग गूगल पर खोज रहे की कितने वर्ड का लेख लिखें तो मेरा मानिए खोजना बंद करिए टास्क पे ध्यान दीजिए वर्ड जितना होता है इनफ है।
यूट्यूब (Youtube)
पता है इसे दो नंबर में क्यों रखा क्योंकि ये भी ब्लॉगिंग का टक्कर देने वाला बिजनेस है आप मनचाहा पैसा बना सकते हो। यदि आपका सपना 1 लाख महीने का है आप मेहनत करिए सपना हकीकत में होने वाला है।
कुछ लोग तो यूट्यूब के माध्यम से 50 लाख महीने की कमाई करते है शायद आपको झूठा लगता होगा लेकिन सुनने में झूठ लग रहा लेकिन जब आप करोगे तब सही होगा, घबराइए मत सही है आप भी video बनाना शुरू करिए और कमाई करना चालू करिए।
चलिए जानते हैं की हमें कैसे काम करना है और सपना पूरा करना है-
सबसे पहले हमारे दिमाक में सिगनल जाना चाहिए की हमें video बना कर पैसा कमाना है, इसके बाद एक यूट्यूब चैनल बनाना होगा, फिर video बना के एडिट करके अपने चैनल पर पब्लिश करना होगा, जब अपने चैनल पर 1 साल के अंदर 1 हजार सब्सक्राइबर और 4000 घंटा पब्लिक वाचटाइम पूरा हो जाए तब अपनी video में ऐड लगाना होगा, फिर कमाई करना शुरू करिए।
शॉर्ट video में 10 मिलियन विवस 90 दिन के अंदर पूरा होजाए तो कमाई करना शुरू किया जाता है।
देखिए यदि आपको ज्यादा कमाई करना है तब आपको उस तरह के नीश पर काम करना होगा जिसमे ज्यादा CPC रहे, जैसे फाइनेंस, बैंकिंग, टेक, इसी तरह के और नीश हैं इन नीश में ज्यादा कमाई किया जाता है।
बात आती है आपके बनाए गए video में कितना ट्राफिक है उसी के हिसाब से कमाई होती है। जितना ज्यादा मेहनत उतना ज्यादा कमाई, youtube को एक बिजनेस मान के काम करिए तभी सफलता हासिल हो पाएगी।
डिजिटल मार्केटिंग (digital marketing)
घर बैठ डिजिटल मार्केटिंग करके लाखों रुपये आराम से कमाई कर सकते हैं, पता है डिजिटल मार्केटिंग क्या है? डिजिटल मार्केटिंग कहें तो ऑफलाइन व्यापार को ऑनलाइन लेजाना डिजिटल मार्केटिंग कहा जाता है।
सपोस करिए यदि हम अपने फेसबुक के माध्यम से किसी कंपनी के प्रोडक्ट को प्रोमोट किया जब उस कंपनी का माल मेरे द्वारा सेल होगा तब हमें कमीशन प्राप्त होगा इसी तरह से डिजिटल मार्केटिंग से कमाई की जाती है।
ये मानिए की जितना ज्ञान लगाइएगा उतना ज्यादा कमाई करने के साधन हैं यदि ज्ञान नहीं लगाइएगा तो कमाई करना क्या सोचना भी भूल जाइए ओके।
शेयर मार्केटिंग (share marketing)
पता है ये थोड़ा स रिक्सी बिजनेस है इसमें तो मिनटों में 100000 रुपये कमाना संभव है और डुबना भी संभव है। बाँकी ये व्यापार करने से पहले आपको सीखना जरूरी है।
मेरा मानिए इसे पहले सीख लीजिए फिर काम करिए बेस्ट कमाई होने वाली है। यदि आपसे ये व्यापार आता तो करिए कोई दिक्कत नहीं ओके।
कृषि
यदि आप ग्रामीण में हैं तब आपके लिए खेती बेस्ट है इससे महीने के तो नहीं बल्कि 6 महीने में एक अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। लेकीन ऐसा कुछ नहीं आप सब्जी लगा के व्यापार करिए और कमाई करिए वो तो डेली चलने वाला व्यापार है।
बाँकी जितने भर तरीके बताए हैं वो सभी तरीके आप कहीं भी रहो हर जगह कर सकते हो।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल के जवाब
क्या महीने के 1 लाख कमाना संभव है?
जी हाँ आप मेहनत करके एक लाख कमा सकते हैं ज्यादा कमाई ऑनलाइन व्यापार ब्लॉगिंग,यूट्यूब, में है किसी को कर सकते हो।
क्या ब्लॉगिंग से 1 लाख महीने का कमा सकते हैं?
ब्लॉगिंग से 1 लाख क्या 1 करोड़ भी महीने का कमा सकते हैं लेकिन उस तरह का कर्म करना होगा तभी संभव हो पाएगा ओके।
क्या हम घर बैठे 1 लाख कमा सकते हैं?
जी हाँ हम अपने घर में बैठे हुए ब्लॉगिंग करके सबसे ज्यादा कमाई कर सकते हैं लेकिन इसी तरह के काफी व्यापार हैं जिससे आप लाखों का मनाई कर सकते हैं।
क्या यूट्यूब से 1 लाख महीने की कमाई करना संभव है?
जी यूट्यूब में video बना के 1 लाख महीने की कमाई कर सकते हैं।
निष्कर्ष
1 लाख महीने का सपना है तो आपको व्यापार पर ध्यान रखना होगा, यदि ऑनलाइन व्यापार की बात करें ब्लॉगिंग, यूट्यूब, डिजिटल मार्केटिंग, फ्री लानसिंग, ऑफलाइन कृषि बड़े बिजनेस जैसे मोबाइल शॉप बड़ा उद्योग इत्यादि तरीके से कमाई करना संभव है।
बाँकी कमाई करने वाले को कुछ न कहिए वो कहीं से भी कमाई कर सकता है मैटर कर रहा की आप कौन से तरीके से कमाई करना चाहते हो कमेन्ट करके बताइए धन्यवाद।