जिस तरह डिफेंडर कार के लिए रोड की जरूरत होती है उसी तरह इंसान के लिए पैसा की जरूरत होती है। पैसा हम दो तरह से कमा सकते हैं पहला किसी का काम करके 300,400 कमा कर अपना जीवनयापन करें या फिर हम घर बैठे ऑनलाइन कमा के अपना जीवन चलाएं।
पैसा तो हर कोई कमा रहा चाहे वो किसी भी तरीके से कमाई करे लेकिन कमाई-कमाई में फर्क रहता है कोई हार्डवर्क तो कोई स्मार्टवर्क हार्डवर्क काम करने वाले को मेहनत ज्यादा रहती है और स्मार्टवर्क करने वाले को मेहनत कम रहता है।
दोनों में फर्क हार्डवर्क करने वाले की कमाई लिमिटेड स्मार्टवर्क काम करने वाले की कमाई अनलिमिटेड रहती है। हम आपको दोनों तरीके से कमाई करने के आसान तरीके बतायेगें।
पैसा क्या है और कैसे कमाएं?
भाई आज के समय में पैसा को बच्चा भी जानता है। लेकिन कमाई कैसे करना है ये नहीं जानता तो पैसा कैसे कमाएं पैसा कमाने के लिए हम किसी का काम करें तो हमें पैसा मिलेगा या फिर ऑनलाइन ऑफलाइन व्यापार करें तो पैसा मिलेगा।
किसी का काम करके पैसा कमा सकते हैं या फिर छोटा बिजनेस करके पैसा कमा सकते हैं या ऑनलाइन गूगल यूट्यूब के जरिए पैसा की कमाई घर बैठे कर सकते हैं चलिए नीचे और डिटेल से जानकारी लेते हैं।
पैसा कमाने के टॉप 10 तरीके
पैसा कमाने के टॉप 10 तरीके वो भी सारणी के माध्यम से लागत कितना लगने वाला है और कमाई कितना मिलने वाला है कुछ कार्य घर बैठे किए जाते हैं जिसमें मिलियन की कमाई की जाती है –
|
क्रमांक |
पैसा कमाने के तरीके |
इनवेस्टमेंट |
कमाई |
| 1 |
ब्लॉगिंग |
फ्री और पेड दोनों तरह से होता है। | कमाई 1 रुपये से करोड़ों रुपये तक मिहीने में की जाती है। |
| 2 |
यूट्यूब
|
फ्री में | यूट्यूब में video बना के लाखों रुपये घर बैठे कमाई कर सकते हैं। |
| 3 |
डिजिटल मार्केटिंग
|
इसे भी फ्री में कर सकते हैं। | कमाई 1000 रुपये डेली के हिसाब से भी की जा सकती है। |
| 4 |
एफिलिएट मार्केटिंग
|
इसमें कोई खर्च नहीं करना | कमाई 0 से 100000 रुपये महीने की हो सकती है। |
| 5 |
फेसबुक
|
इसमें खर्च नहीं करना | 0 से 100000 रुपये महीने 1000 रुपये रोज कमा सकते हो। |
| 6 |
हाउसवाइफ सिलाई ,पापड़ ,आचार, इत्यादि अनपढ़ के लिए
|
आपके व्यापार पर निर्भर है कितना बड़ा है और कितना खर्च करना चाहती हैं मिनिमम 5000 से स्टार्ट। | कमाई 5000 से 10000 बना सकते हैं। |
| 7 |
ग्रामीण में कृषि
|
आप कितने एकड़ में खेती कर रहे उसी के अधीन खर्च लगता है एक एकड़ में धान की खेती में मिनिमम 15000 लागत। हर खेती का अलग रहता है। | खर्च के अधीन कमाई 3 गुनी होती है। |
| 8 |
पशुपालन
|
खर्च ज्यादा है क्योंकि इस समय पर जानवर महगे हैं यदि आप 100000 की भैस ले रहें तो आप उसके दी गई सामग्री से कमाई कर सकते हैं। | महीना के कमाई 1 जानवर से 10000 होती है। |
| 9 |
सब्जी
|
यदि हम कोई भी सब्जी लगा रहे तो मान के चलिए 10000 खर्च लगा | कमाई 50000 होती है। |
| 10 |
मोबाइल रिपेरींग शॉप खोल के कमाई करना
|
ये काम ऑफलाइन सबसे बढ़िया है लागत 10000 है | तो कमाई 100000 है। |
पैसा हम दो तरह से कमा सकते है दोनों को अलग-अलग जानते हैं-
ऑनलाइन कमाई
- यूट्यूब
- ब्लॉगिंग
- फेसबुक से
- इंस्टाग्राम
- डिजिटल मार्केटिंग
- एफिलिएट मार्केटिंग
ऑफलाइन कमाई
- मोबाइल शॉप ओपन करके
- खेती
- पशुपालन
- कपड़े स्टोर
- ट्रेक ड्राइवर
- वाहन मालिक बन के
पैसा कमाने के टॉप 10 तरीके विस्तार से जानिए
यूट्यूब (youtube)
जिस यूट्यूब से हम video देखते रहते हैं उसी यूट्यूब में हम video बना के पैसा कमा सकते हैं वो भी घर पर, चलिए पैसा कमाने के तरीके जानते हैं-

चैनल क्रियेट करना – सबसे पहले हमें न्यू जीमेलआइडी से एक यूट्यूब चैनल बनाना होगा।
यूट्यूब चैनल कसटोमाइज करना – चैनल बनाने के बाद सेटिंग करना होगा।
video बनाना – अपने कैमरे से रियल video बनाना।
video को एडिट करना – video को एडिट करने के बाद चैनल पर अपलोड करके पब्लिश करना होगा।
1000 सब्सक्राइबर 4000 घंटे वाचटाइम – ये पूरा होने के बाद अपना चैनल मोनेटाइज करके कमाई करना।
शॉर्ट video से चैनल मोनेटाइज करना – यदि 3 महीने में 10 मिलियन पब्लिक बिव हो जाए तब भी अपना शॉर्ट चैनल मोनेटाइज हो जाता है।
ब्लॉगिंग (Blogging)
जिस लेख को पढ़ के हम पैसा कमाने की जानकारी ले रहे उसी तरह का लेख लिख के हम घर बैठे पैसा कमा सकते हैं। चलिए स्टेप जानते हैं-
ब्लॉगिंग करने के लिए हमें होस्टिंग डोमेन की नीड़ – सबसे पहले हमें होस्टिंग डोमेन लेना होगा, लेने के लिए दो तरीके हैं फ्री में हम ले सकते हैं और पेड ले सकते हैं जैसे आपकी मर्जी वैसा करिए। फ्री में उतना ज्यादा फीचर्स नहीं मिलते लेकिन पेड में हमें फीचर्स मिल जाते हैं।
आर्टिकल लिखना – आप अपने टाइम के हिसाब से आर्टिकल लिखिए चाहे तो डेली एक पब्लिश करिए या हपते में करिए जैसे कार्य कारेगे उसी के हिसाब से कमाई करना चालू होगा।
30 आर्टिकल लिखने के बाद – जैसे ही हमारे 30 लेख के लगभग हो जाए थोड़ा ट्राफिक आने लगे तो हमें अपने लेख पर ऐड लगाना होगा जिससे कमाई होती है।
अड़सेंस कब मिलता है – कम से कम 30 लेख रियल होना जरूरी है किसी का कॉपी पेस्ट नहीं होना चाहिए। इसके बाद एड़सेंड का अप्रूवल मिल जाता है।
फेसबुक (Facebook)
fecebook में pages बना के पैसा कैसे कमाए नीचे स्टेप जानें-

फेसबुक आइडी – सबसे पहले हमें फेसबुक आइडी बनाना होगा ।
page – फेसबुक पर पेज बनाना होगा कैसे बनाना है क्लिक यहाँ
video या आर्टिकल – चाहे तो हम video बना के अपलोड करें या ब्लॉग बना के आर्टिकल अपलोड करें।
फेसबुक पेज को मोनेटाइज – हमें अपना फेसबुक पेज मोनेटाइज करना होगा मोनेटाइज के लिए पॉलिसी रीड कर लीजिए कैसे करना है सब कुछ जानकारी के लिए क्लिक करें
कमाई – इतना करने के बाद हमारा पेज मोनेटाइज हो जाएगा और कमाई होने लगेगी।
इंस्टाग्राम (instagram)
इंस्टाग्राम से पैसा कमाने के लिए पूरी जानकारी क्लिक करें ।
डिजिटल मार्केटिंग (Digital marketing)
डिजिटल मार्केटिंग से कमाई करने के तरीके-
डिजिटल मार्केटिंग से कमाई करना यानि की ऑफलाइन व्यापार को ऑनलाइन लेजाना डिजिटल मार्केटिंग कहलाता है।
जैसे- हमें अपनी पुरानी टू व्हीलर सेल करना है तो हम उसे ऑफलाइन न सेल करके उसे किसी भी माध्यम से ऑनलाइन सेल करे जैसे फेसबुक पेज, इत्यादि प्लेटफ़ॉर्म से उसे ही डिजिटल मार्केटिंग कहा जाता है।
मोबाइल शॉप ओपन करके (By opening a mobile shop)

हम अपने ग्राम या शहर में रहकर एक मोबाइल शॉप ओपन करके अच्छी कमाई कर सकते हैं। मोबाइल के प्रोडक्ट में हमें अच्छी मार्जिग मिलती है जो समान हमें 20 रुपये में मिलता है उसे हम अपने शॉप में 100 रुपये तक का सेल कर सकते हैं। उदाहरण के लिए जैसे हमें कोई ग्राहक के मोबाइल में डिस्प्ले लगाना है तो एक डिस्प्ले लगा के हम 500 रुपये तक कमाई कर सकते हैं।
मेरे पास स्वयं का एक्सपीरियंस है क्योंकि मै ये काम कर चुका हूँ इसी लिए आप भी करना चाहते हो तो करिए बेस्ट है।
खेती (Farming)
ये व्यापार इस समय पर ग्राम में ट्रेंड चल रहा इसे पढे लिखे लोग और अनपढ़ लोग दोनों कर रहे हैं । क्योंकि जब से मोदीजी आए गेहूं और धान का रेट फिक्स कर दिए तब से इस व्यापार को जोरों से चालू कर दिए हैं।

खेती आप किसी भी तरह के करके कमाई कर सकते हैं किसी में ज्यादा मुनाफा तो किसी में कम यदि आप की रुचि खेती में है तो आप भी आजमाइए और कमाई करना शुरू करिए।
पशुपालन (animal husbandry)
आप अपने घरों में रहने के साथ पशुओं की सेवा करिए और उनसे मिलने वाला पदार्थ को सेल करके कमाई करिए। दूध, घी, मक्खन, गोबर, बच्चा, इत्यादि सामग्री जानवरों से मिलती है।
कपड़ा स्टोर ओपन करके (By opening a clothing store)
आप अपने गाँव या शहर में कपड़ें की शॉप रखकर उसे सेल करके एक अच्छी मार्जिग कमा सकते हैं। इसमें लागत लगभग आप 20000 से ये व्यापार कर सकते हैं।
आप ठेले वाले को देखें होगें रोड में ग्रामीण मोहल्ले में सेल करते रहते हैं उनका व्यापार 20000 से ही शुरू होता है। बाँकी आप जितना इन्वेस्ट करोगे उतना कमाई कर पाओगे।
वाहन मालिक बनकर (as a vehicle owner)
आप अपने हेसियात के हिसाब से वाहन खरीद कर डेली को किराया कमा सकते हो। ये आपके ऊपर निर्भर कर रहा आप कितना इन्वेस्ट करते हो और कौन स वाहन रख रहे हो।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल के जवाब (Answers to frequently asked questions)
पैसा कैसे कमाएं?
पैसा कमाने के लिए हमें कर्म करना होगा चाहे तो दूसरे की मजदूरी करें या खुद का व्यापार करके कमाई करना संभव है अन्यथा नहीं।
क्या हम घर बैठे पैसा कमा सकते हैं?
जी हम अपने घर पर रहकर पैसा कमा सकते है पैसा कमाने के तरीके जैसे ब्लॉगिंग, खेती इत्यादि।
हम डेली पैसा किस बिजनिस से कमा सकते हैं?
डेली चलने वाली बिजनिस जैसे मोबाइल शॉप , किराना शॉप, क्लॉथ शॉप, इत्यादि।
कौन से व्यापार करें?
व्यापार वही करें जिसमें आप इच्छुक हों जिसको करने में आपका मन लगे जैसे मेरा मन ब्लॉगिंग में लगा हुआ है मै कर रहा और आप उसी को पढ़ के व्यापार करना सीख रहे।
सबसे ज्यादा कमाई कैसे करें?
सबसे ज्यादा कमाई करने के लिए आपको ज्यादा जानकारी लेना जरूरी जितना ज्ञान उतान ही इनकम।
अभी हम क्या जाना पूरे लेख में
आज हम पूरे लेख के माध्यम से जाना की पैसा कमाने के लिए क्या करें। लेख को रीड करने के बाद आपको पता चल गया होगा कमाई करने के लिए कौन स काम करें जो चलने वाला काम है और बारा महीने चलने वाला है।
तो जो भी तरीके आप पढे हैं वो सभी सत्य हैं आप जिसमें रुचि रख रहे हो उसी को कारों और लाखों रुपये महीने की कमाई करना शुरू करिए धन्यवाद।