
डिजिटल मार्केटिंग जब से होने लगा तब से व्यापार करने में बड़ी सरलता हो गई। डिजिटल मार्केट का मतलब हम अपने कंपनी के प्रोडक्ट को या किसी दूसरे कंपनी के प्रोडक्ट को किसी भी मीडिया के जरिए प्रोमोट करके व्यापार में बढ़ावा दे।
डिजिटल मार्केटिंग यूट्यूब, फेसबुक इत्यादि प्लेटफ़ॉर्म के जरिए कर सकते हैं और अपने व्यापार को बढ़ावा देकर कमाई ग्रो कर सकते हैं।
डिजिटल मार्केटिंग क्या है? (What is digital marketing)
डिजिटल मार्केटिंग एक तरह तकनीकी व्यापार है। यानि की ऑफलाइन व्यापार न करके आज के समय में हम ऑनलाइन व्यापार करने लगे और व्यापार किसी माध्यम से करने लगे हैं। सरल भाषा में – डिजिटल मार्केटिंग के जरिए हम किसी भी व्यापार को बढ़ावा दे के कमाई कर सकते हैं।
डिजिटल मार्केटिंग अकेले नहीं की जाती ये मार्केटिंग किसी के जरिए से किया जाता है जैसे- यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ब्लॉगिंग, जीमेल इत्यादि तरीके से इस मार्केटिंग का लाभ उठाया जाता है।
चलिए नीचे डिजिटल मार्केटिंग करके पैसा कमाना सीखते हैं-
डिजिटल मार्केटिंग करके पैसा कैसे कमाएं?
देखिए हम आपको बार-बार बता रहा की डिजिटल मार्केटिंग किसी के माध्यम से किया जाता है चलिए कुछ तरीके जानते हैं और उनसे मार्केटिंग करना सीखते हैं।
यूट्यूब
यूट्यूब के जरिए डिजिटल मार्केटिंग कैसे करना है जानिए- हम अपने video में किसी कंपनी को या अपने कंपनी के बारे में बात करें हना, तो जब हम किसी के बारे में बात किया अपने video के जरिए तो वही बात को डिजिटल मार्केटिंग कहा जाता है। उदाहरण के लिए मान के चलिए हम अपने video में आपके बारे में बात किया तो आप का प्रचार हुआ यदि वही हम किसी कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में बात किया तो उस कंपनी का प्रोडक्ट ज्यादा सेल होगा, यानि की कंपनी का प्रोडक्ट हम प्रोमोट करके कंपनी की कमाई बढ़ाया, अपने प्रोमोट किए गए प्रोडक्ट की जब सेलिंग बढ़ जाएगी यानि व्यापार में ग्रो होगा तब हमें कंपनी कमीशन देती है। इसी को कहते हैं की डिजिटल मार्केटिंग करके कमाई करना।
कमाई महीने की 20000 से 50000 तक हो सकती है।
फेसबुक
हम अपने फेसबुक के द्वारा video बना के या लेख लिख के किसी कंपनी के व्यापार में बढ़ावा दे तो हमें कंपनी कमीशन देती है। सपोस करिए आपको एक गाय सेल करना है यदि हम उसी गाय को अपने फेसबुक पेज में मेंसन करें और जब आपकी गाय बिक जाए तो क्या हमे आप कमीशन नहीं देंगे, क्यों नहीं बिल्कुल देंगें। इसी तरह फेसबुक से डिजिटल मार्केटिंग किया जाता है।
महीने की कमाई 10000 से 100000
इंस्टाग्राम
जिस तरह फेसबुक से डिजिटल मार्केटिंग किया हूँ उसी तरह इंस्टाग्राम से कर सकते हैं प्रोसेस सेम है। आप इस तरह की मार्केटिंग करके अच्छी कमाई कर सकते हैं वो भी घर बैठे।
महीने की कमाई 5000 से 50000 तक
ब्लॉगिंग
हम अपने लिखे हुए लेख के जरिए किसी व्यापार को तेजी से ग्रो करें तो जिस व्यक्ति या कंपनी के व्यापार को ग्रो कर रहे वो हमें भर-भर के पैसा देगा। यदि आप भी ब्लॉगिंग कर रहे तो आप इस तरह की मार्केटिंग करके कमाई कर सकते हैं।
जितना ज्यादा सेलिंग में आपका योगदान रहेगा उतना ज्यादा हमें भी कमाई आएगी।
महीने की कमाई लगभग 100000 तक हो सकती है।
जीमेल
हम अपने जीमेल के जरिए यदि किसी कंपनी को प्रोमोट कर रहे तब कंपनी हमें कमीशन देती है।
कमाई लगभग 10000 से 60000 तक महीने की।
डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार
- कंटेन्ट मार्केटिंग
- जीमेल मार्केटिंग
- आफिलीएट मार्केटिंग
- सोशल मीडिया मार्केटिंग
डिजिटल मार्केटिंग के फायदा
- कम समय में ज्यादा लोगों तक पहुचना।
- व्यापार में जल्द ग्रो होना।
- व्यापार रात दिन चलना।
- मुनाफा में बढ़ोतरी।
- बिना कहीं गए व्यापार में तेजी से बढ़ावा।
- कमाई डबल।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल के जबाब
क्या हम डिजिटल मार्केटिंग करके कमाई कर सकते हैं?
जी हाँ हम डिजिटल मार्केटिंग करके कमाई घर बैठे कर सकते हैं बस आपको कमाई करने के तरीके मालूम होना चाहिए।
डिजिटल मार्केटिंग के जरिए रोजाना 1000 कमा सकते हैं?
जी हाँ हम डिजिटल मार्केटिंग करके 1000 डेली यानि की महीने के 30000 तक कमाई कर सकते हैं वो भी अपने घर से ही कमाई करने के लिए हमें फेसबुक जैसे सोशल मीडिया की जरूरत होती है।
डिजिटल मार्केटिंग क्या है?
डिजिटल मार्केटिंग एक टेक्नोलॉजी का मार्केटिंग है जिसकी मदत से हम किसी प्रोडक्ट को प्रोमोट करके कमाई कर सकते हैं।
डिजिटल मार्केटिंग के फायदे क्या हैं?
डिजिटल मार्केटिंग के फायदे- व्यापार में ग्रो , कहीं जाने की झंझट नहीं, ज्यादा इनकम, माल दिन रात सेल होना इसी तरह के काफी फायदे सामने आए।
निष्कर्ष
डिजिटल मार्केटिंग करने के जो भी तरीके बताए हैं उनमें से आप किसी को चुन के डिजिटल मार्केटिंग घर बैठे कर सकते हैं। डिजिटल मार्केटिंग का सीधा स फंडा है की आप व्यापार को जल्द ग्रो करो और कमाई को डबल करो। धन्यवाद।