घर बैठे रोज 1000 कैसे कमाएं 5 बेस्ट तरीके?

यदि आप घर बैठे रोजाना 1000 यानि महीने का 30000 कमाने के सोच रहे हो, तो हम आपको 5 इस तरह के तरीके बताने वाले हैं उनको अपना के कार्य करके हकीकत में आप उस मुकाम तक जरूर जा सकते हैं। महीने का 30000 नहीं बल्कि 300000 तक कमाई कर सकते हैं। 

एक बात ध्यान रखना काम करने में आपको पीछे नहीं हटना चाहे तो आसमा जमीन पर क्यों न आ जाए तब भी हमें काम बंद नहीं करना। 

कोई भी काम को हम यदि दिल से किया तो उस काम में मंजिल जरूर मिलती है। लेकिन उस मुकाम को पाने के लिए हमें लगन से मेहनत करना होगा। 

क्या हम घर बैठे 1000 रुपये रोजाना कमाई कर सकते हैं?

हम अपने घर में बैठे हुए बड़े आराम से 1000 रुपये रोजाना कमाई कर सकते हैं कमाई करने के लिए हम अपने हिसाब से कोई भी ऑनलाइन या ऑफलाइन काम करके कमाई कर सकते हैं। यदि बात करें ऑनलाइन की तो ऑनलाइन काम बहोत हैं जैसे ब्लॉगिंग यानि की कंटेन्ट राइटर बन के, यूट्यूब में video बना के, फ्री लानसिंग करके, डिजिटल मार्केटिंग करना, किसी कंपनी को प्रोमोट करके इत्यादि कार्य ऑनलाइन करके हम रोजाना कमाई कर सकते हैं। यदि ऑफलाइन कमाई की बात करें तो पशुपालन अपना खुद का व्यापार करके कमाई कर सकते हैं बाँकी ग्रामीण में इसी तरह के हजारों व्यापार हैं आप किसी को कर के कमाई कर सकते हैं। 

भाई कमाई करने वाले को हर जगह व्यापार है और न करने वालों को कहीं कुछ नहीं जिस तरह आया है उसी तरह चला जाएगा। इसी लिए कहता हूँ जो भी करो उसमें star बन जाओ कमाई अपने से चल के आएगी आपको जाना नहीं पड़ेगा। आप खेसारी लाल यादव और पवन सिंह जैसे स्टार को देखे हैं वो इस तरह का कार्य करते हैं की पब्लिक उनके ऊपर पैसा की बारिश करती है, हम आप 10 रुपये के लिए भटकते रहते है लेकिन उन्हें नहीं बाँकी पहले अपने जैसे वो भी थे लेकिन आज उस मुकाम पर गए हैं भाई आप भी कर्म करो फल मिलना 100 % है। 

1000 कमाई करना कोई बड़ा नहीं है लोग 100000 रुपये रोज भी कमाई कर रहे वो भी तो इंसान है न यार लेकिन हम और आप इतना सोच में क्यों पड़े हैं कुछ नहीं कर्म करना जरूरी है। गरीब पैदा हुआ हूँ सबसे बड़ी सफलता है लेकिन गरीब मरना वो हमारी मूर्खता है। इसी लिए हम आपसे कह रहे कुछ भी करो काम कोई छोटा नहीं है मेरे भाई अपने अंदर की गर्मी बाहर निकलो और तोड़ दो उसे जो आपको जाने से रोक रहा चलो भाई/बहन करो और रिकार्ड तोड़ दो हम आपको पैसा कमाने के लिए बता रहा था लेकिन बीच में मोटिवेट कर दिया। किया इस लिए ये अपने अंदर होना जरूरी है। तभी तो अपन कुछ कर पायेगे क्योंकि कुछ काम करने से पहले माइंड पर सिगनल जाना जरूरी है। चलिए 1000 कमाई के 5 तरीके जानते हैं। 

जो भी तरीके अपन जानने वाले हैं वो सभी वो सभी सही होंगे लेकिन आपको सीखने में थोड़ा स कठिनाई होगी लेकिन आपको करना जरूरी है पीछे तो जाना ही नहीं चाहे तो कुछ भी हो जाए। जब आप सफल हो जाइएगा तब हमें इसी ब्लॉग में कमेन्ट करके बाइएगा क्योंकि मै आपको मोटिवेट कर दिया मेरे को भरोषा है आप जरूर कारेगें। 

रोजाना 1000 कमाने के सिर्फ 5 तरीके

हम आपको 5 इस तरह के तरीके शेयर करने वाले हैं जिसको अपना के या कार्य करके कुछ में रोजाना की कमाई कर सकते और कुछ में टाइम लगने वाला है। लेकिन मेरे हिसाब से आपको काम उस फिल्ड में करना है जिसमे पैसा आने में कुछ टाइम लगे क्यों क्योंकि पैसा लेट आएगा और पैसा लॉंग टाइम तक आएगा इस लिए, यदि डेली वाला व्यापार कारेगें तो उसमें काम के अधीन पैसा आएगा काम करना बंद किए तो कमाई बंद उदाहरण के लिए मान के चलिए यदि हम किसी कंपनी को प्रोमोट कर रहे तो वो हमें कब तक पैसा देगी जब तक उस कंपनी के प्रोडक्ट को प्रोमोट कारेगे हना, लेकिन यदि हम ब्लॉगिंग कर रहे तो 1 हपते काम नहीं भी कारेगे तब भी कमाई बंद नहीं होगी। आप बात समझ गए होगें मै क्या बोला हूँ। 

चलिए 5 तरीके समझ लेते हैं- 

यूट्यूब (Youtube) 

यदि आप शुरुआत कर रहे तो मेरी मानिए आप यूट्यूब में video बनाइये क्योंकि ये बिल्कुल निःशुल्क है आप सीखिए और कमाई करना शुरू करिए। यदि आप यूट्यूब में video बना रहे तो मान के चलिए की तुरंत कमाई नहीं आएगी लेकिन जब आएगी तो आप पवन सिंह जैसे कमाई कारेगे पक्का है। यूट्यूब से कमाई करने के लिए हमें कुछ करना होगा करना क्या है चलिए नीचे स्टेप से जानकारी लेते हैं। मैं आपको जो भी तरीके बता रहा उसको मजाक में बिल्कुल नहीं लेना ओके। 

सबसे पहले हमें क्या करना होगा, सबसे पहले हमें अपने फोन या लैपटॉप में एक न्यू जीमेल बनाना होगा। जीमेल आइडी बनाने के बाद एक अपने हिसाब से चैनल बनाना होगा, चैनल बनाने के बाद चैनल की पूरी सेटिंग करना होगा, इसके बाद अपने को video शूट करके और एडिट करके अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर देना है। 

इसके बाद YT स्टूडियो को प्लेस्टोर से डाउनलोड कर लेना है और उसी जीमेल आइडी से लॉगिन कर लेना है और वहाँ पे आपको पूरी जानकारी मिलने वाली है, जैसे आपके video में कितने विवस गए हैं और इंप्रेसन कितना दे रहा यानि की ए टू जेड जानकारी मिलेगी। 

फिर आपको क्या करना होगा जब अपना चैनल मोनेटाइज के लेबल में हो जाए तब आपको चैनल मोनेटाइज कर लेना है और कमाई करना। भाई इसमें टाइम तो लगेगा लेकिन जब कमाई होने लगेगी तब मजा आएगा। जोरों से करिए बैक बिल्कुल नहीं होनेको 4,6, महीने का टाइम लेगगा लगने दो कोई दिक्कत नहीं ओके।  

ब्लॉगिंग (Blogging)

ब्लॉगिंग एक तरह की ऑनलाइन कॉपी है। हम अपने मैटर को कॉपी में न लिख के सीधे गूगल जैस प्लेटफ़ॉर्म में छपाई करें। हम आपको जो भी तरीके बताएगे सभी में जोरों से कमाई है आपको समझने के लिए अपन सलर भाषा में बात कारेगे। कहने का तात्पर्य किताबी भाषा में अपन को नहीं जाना यदि किताब से सीखना होता तो आपको ढेर सारी किताबें मिल जाएगी लेकिन किताब की भाषा समझ में नहीं आती ठीक। चलिए काम कैसे करना है और कमाई कब मिलेगी सारी जानकारी ले लेते हैं ओके। 

ब्लॉगिंग से कमाई करने के लिए सबसे पहले अपन को किसी भी इंडस्ट्री या फील्ड में जानकारी रखना होगा। ब्लॉगिंग करने का मतलब हम अपने स्किल को गूगल की डायरी में लिख के सेन्ड करें ओके। तो ब्लॉग बनाने के लिए सबसे पहले अपने को चूज करना होगा की हमें फ्री में ब्लॉगिंग करना है या पेड, यदि अपन को फ्री में करना है तो गूगल पर blogger.com लिखना होगा सबसे पहली साइट पर क्लिक करके अपना जीमेल लगा के एक साइट तैयार करना होगा और पूरी सेटिंग करके लेख लिखना होगा। 

यदि पेड यानि पैसा लगा के साइट बनना है तब आपको होस्टिंगर जैसे कई साइट से होस्टिंग डोमेन लेना होगा इसके बाद सेटअप करना होगा और wordpress में लॉगिन होजाना, h पैनल में पूरा कंट्रोल पैनल मिलता है उससे अपने साइट को पूरी तरह से कंट्रोल कर सकते हो। 

फ्री में और पेड में थोड़ा स अंतर दिखेगा फ्री में हमे उतना ज्यादा फीचर्स नहीं मिलेगा और पेड में आपको फीचर्स प्राप्त होगा बस इतना ही अंतर है। 

आपको 50 आर्टिकल लिखके गूगल अड़सेंड का अप्रूवल ले सकते हैं, बाँकी कोई फिक्स नहीं आप चाहे तो 20 आर्टिकल में भी अड़सेंस का अप्रूवल ले सकते हैं कहने का मतलब आपके लेख से 100,200 ट्राफिक मिले तब आपको जल्द अप्रूवल मिल जाएगा। 

आर्टिकल रैंक करने के लिए आपको पूरी तरह से रियर आर्टिकल लिखना होगा रियल कहे तो अपने दीमक से सोच समझ के लेख लिखिए हना तभी आर्टिकल गूगल के टॉप पेज के फस्ट नंबर पे रैंक करेगा। 

यदि आप अपना लेख फस्ट नंबर पे रैंक कर लिए तो मान के चलिए की आपसे ब्लॉगिंग करना आने लगा। 

बाँकी आप को टेन्सन नहीं लेना धीरे-धीरे सीख जायेगे करते रहिए बस हो गया आप एक दिन फैन बन के रहेगे। फैन बनने के लिए आपको मेहनत दिल दिमाक से करना होगा। 

जिस तरह आप गर्लफ्रेंड को नहीं भूलते उसी तरह ब्लॉगिंग को न भूले तो कामयाबी जरूर मिलेगी। 

फ्री लानसिंग 

फ्री लानसिंग का सीधा स अर्थ है हम अपनी मर्जी के हिसाब से किसी भी कंपनी को किसी भी तरह का कार्य करके दे। हम चाहे तो किसी कंपनी की डाटा एंट्री करें और कई तरह के कार्य करके रोजाना 100 से 20000 तक रोजाना कमाई कर सकते हो। 

फ्री लानसिंग का मतलब आप समझ ही गए होंगें यानि की अपने हिसाब से काम करें और कंपनी तक सेन्ड करके कमाई घर बैठे ही कर सकते हैं। 

कंटेन्ट राइटर बनके 

हम चाहे तो अपने लिए कंटेन्ट लिखें या फिर किसी कंपनी के लिए लिखें यदि हम किसी कंपनी के लिए लिख रहे तो उन्हे सेन्ड करके कमीशन ले सकते हैं। जितना बेहतर लिखें उतना ज्यादा इनकम होगा ओके। 

डाटा एंट्री करके 

हम किसी भी कंपनी की डाटा एंट्री करके घर बैठे कमाई कर सकते हैं। क्या होता है जो बड़ी कंपनी होती हैं उनको टाइम नहीं होता की अपना डाटा मैनेज करले इसी लिए हम कंपनी से जुड़ के उस कंपनी का कार्य करके कमाई कर सकते हैं ये भी बिल्कुल सही है आप कर सकते हो। 

घरेलू धंधे जो 1000 डेली कमा सकते हैं

हमारे पास हजारों ऐसे घरेलू व्यापार है जिसके मदत से हम कमाई कर सकते हैं, जैसे- मुर्गी फॉर्म खोलना, पशुपालन, खेती, किसी भी तरह की शॉप खोल के कमाई करना इस तरह के बहोत व्यापार हैं जो की हम कर सकते हैं और एक अच्छी खासी इनकम जनरेट कर सकते हैं। 

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 

क्या हम रोजाना 1000 कमाई कर सकते हैं?

जी हाँ हमारे पास सैकड़ों व्यापार हैं उनके मदत से हम 1000 बड़े आराम से कमा सकते हैं। उदाहरण के लिए घाँस सेल करके कमाई करना बकरी फार्म खोल के इत्यादि व्यापार हैं भाई गिनती ही नहीं ओके। 

क्या हम डेली 2000 कमा सकते हैं?

जी हैं हम अपने घर में बैठे हुए भी डेली 2000 कमाई कर सकते हैं वो भी बिना हार्डवर्क किए, जैसे – ब्लॉगिंग, यूट्यूब। 

क्या हम बिना काम किए कमाई कर सकते हैं?

बिना कुछ किए तो आज तक माई का लाल पैदा नहीं हुआ की कमा सकता है आपको स्मार्ट वर्क करना होगा आराम से कमाई कर सकते हैं देखिए जो बोलता हूँ सच बोलता हूँ बुरा भले मान लो ओके बुरा नहीं मानना सच है। 

ऑनलाइन कमाई करने के बेस्ट तरीके?

ऑनलाइन कमाई करने के बेस्ट तरीके हम तो भाई गूगल से और यूट्यूब से ही मानता हूँ। 

निष्कर्ष 

भाई कमाई करने के जो भी मै 5,6 तरीके बताया हूँ आप किसी को करके रोजाना 1000 और महीने का 30000 बड़े आराम से कमाई कर सकते हो यदि मेरी राय मानिए तो आप किसी भी तरीके को अजमा के कमाई कर सकते हैं। 

ऊपर आपको मै कुछ कड़वी बात भी बताया हूँ लेकिन बुरा फ़ील नहीं करना वही सच है आप करिए और दिल खोल के करिए कोई दिक्कत नहीं जो भी प्रॉबलम हो कमेन्ट करिए हम आपको जवाव देने के लिए तैयार हूँ। 

मेरे प्रियवरों हम आपसे बार-बार कह रहें यदि जिंदगी बदलनी है तो काम करना शुरू करिए धन्यवाद। प्यार और सपोर्ट के लिए ok. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *